ETV Bharat / city

अलवर: 7 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए लूटेरे

अलवर में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर में बदमाश पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए. एटीएम में सात लाख रुपए रखे हुए थे. बैंक अधिकारियों को गुरुवार देर रात लूट की जानकारी मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

alwar news, अलवर न्यूज, पंजाब नेशनल बैंक, Punjab National Bank, पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लूट, Looted at Punjab National Bank ATM, एटीएम में चोरी, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र अलव, Laxmangarh region Alwar, अलवर में क्राइम
एटीएम में थे 7 लाख रुपए
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:37 PM IST

अलवर. बदमाशों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो रहे हैं. बदमाशों ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूट लिया. बदमाश गुरुवार रात एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए. मशीन में सात से 10 लाख रुपए रखे हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने गैस कटर से पहले जिस दुकान में एटीएम रखा था. उसकी शटर को काटा, उसके बाद एटीएम को उखाड़ लिया.

एटीएम में थे 7 लाख रुपए

गुरुवार रात करीब 2 बजे के आसपास मामले की जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली. इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस पूरी घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर बदमाशों ने लूट से पहले काले रंग का स्प्रे किया था, जिसके चलते बदमाश कैमरे में कैद नहीं हो पाए. बैंक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक कर रहे हैं. अलवर के भिवाड़ी तिजारा खुशखेड़ा नीमराना क्षेत्र में सर्दी के दौरान हर साल एटीएम लूट की घटनाएं सामने आती हैं. हालांकि, इस बार एटीएम लूट की घटनाएं नहीं हुई. ऐसे में पुलिस की तरफ से भी एटीएम लूट की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. लेकिन अलवर में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दगाबाज दोस्त! पार्टी के बहाने किया कुकर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

बैंक प्रबंधन ने कहा एटीएम में गुरुवार शाम को पैसे डाले गए थे. कितने पैसे एटीएम मशीन में डाले गए और लोगों ने कितने पैसे निकाले. फिलहाल, इसकी जांच पड़ताल चल रही है. वहीं बैंक की तरफ से मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर भी जांच की जा रही है.

अलवर. बदमाशों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो रहे हैं. बदमाशों ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूट लिया. बदमाश गुरुवार रात एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए. मशीन में सात से 10 लाख रुपए रखे हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने गैस कटर से पहले जिस दुकान में एटीएम रखा था. उसकी शटर को काटा, उसके बाद एटीएम को उखाड़ लिया.

एटीएम में थे 7 लाख रुपए

गुरुवार रात करीब 2 बजे के आसपास मामले की जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली. इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस पूरी घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर बदमाशों ने लूट से पहले काले रंग का स्प्रे किया था, जिसके चलते बदमाश कैमरे में कैद नहीं हो पाए. बैंक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक कर रहे हैं. अलवर के भिवाड़ी तिजारा खुशखेड़ा नीमराना क्षेत्र में सर्दी के दौरान हर साल एटीएम लूट की घटनाएं सामने आती हैं. हालांकि, इस बार एटीएम लूट की घटनाएं नहीं हुई. ऐसे में पुलिस की तरफ से भी एटीएम लूट की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. लेकिन अलवर में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दगाबाज दोस्त! पार्टी के बहाने किया कुकर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

बैंक प्रबंधन ने कहा एटीएम में गुरुवार शाम को पैसे डाले गए थे. कितने पैसे एटीएम मशीन में डाले गए और लोगों ने कितने पैसे निकाले. फिलहाल, इसकी जांच पड़ताल चल रही है. वहीं बैंक की तरफ से मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.