अलवर. जिले के एनईबी थाना पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अलवर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं डालें नहीं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि नीरज शर्मा एनईबी निवासी सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची और मोबाइल चेक किया तो भ्रामक प्रचार के मैसेज ग्रुप में डालने की बात सही पाई गई.
पढ़ें- रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह पुलिस वालों से ही उलझ पड़ा और उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर धारा 15, 108 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः डूंगरपुरः लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे ADG, रतनपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि देश के वर्तमान हालात के चलते हुए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी तरह का भ्रामक सूचना और संदेश नहीं डालें और ना ही किसी ग्रुप में किसी भी प्रकार के मैसेज को फॉरवर्ड करें, नहीं तो जिला पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.