अलवर. जिले की एनईबी थाना पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 41 हजार 750 रुपए बरामद किए हैं. जिसमें 200, 100 और 50 के नोट शामिल हैं. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
पुलिस को लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोटों के चलन में होने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक टीम का गठन की. जो लगातार इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एनईबी थाना क्षेत्र स्थित पुलिया के पास दो व्यक्तियों के होने की सूचना मिली. इस पर अरावली विहार थाना और एनईबी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिया के पास से जगदीश और इशाक नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अलवरः अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, बिल्डर्स में मची अफरा-तफरी
बता दें कि जगदीश अलवर के काला कुआं का रहने वाला है और इशाक एनईबी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने जगदीश के पास से 23 हजार 450 रुपए और इशाक के पास से 18 हजार से अधिक रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि ये लोग ग्वालियर से नकली नोट लेकर आए थे. 20 हजार रुपए की एवज में उनको 40 हजार रुपए मिले थे. पुलिस ने कहा कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनका मुख्य साथी अभी फरार है. ये लोग पहली किस्त लेकर आए थे. कब से इस कारोबार में जुड़े हुए हैं और अब तक कितने रुपए चला चुके हैं. इस संबंध में पुलिस टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- अलवरः नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों से कराया अवगत
इस दौरान पुलिस ने कहा कि ये लोग छोटे नोट चलाते थे. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में छोटे नोट आसानी से चल जाते हैं. लोगों का भी इस पर ध्यान नहीं रहता है. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी और तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो चुकी है. इस मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है.