ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव कांग्रेस के लिए चुनौतीः कार्यकर्ताओं ने किया बसपा विधायक के समर्थकों को टिकट देने का विरोध...श्रम मंत्री बोले जिताऊ उम्मीदवार उतारेंगे - rajasthan latest news

कांग्रेसियों ने बसपा विधायक के समर्थकों को टिकट देने का विरोध किया है. स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक से टिकट देने की मांग कर रहे हैं.

अलवर न्यूज , Alwar news
बहरोड़ में कांग्रेसियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:54 PM IST

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं. कांग्रेस व भाजपा में टिकट वितरण प्रक्रिया पर मंथन शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता टिकट के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के लिए अलवर जिले में चुनाव जीतना बड़ी चुनौती है. क्योंकि अलवर की 4 विधानसभा में निर्दलीय व बसपा विधायक चुनाव जीते थे. उन्होंने सरकार को समर्थन दे रखा है. ऐसे में बसपा विधायक व निर्दलीय विधायक अपने चहेतों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इधर, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव में प्रचार का शंखनाद करेंगे CM गहलोत, चुनावी सभाओं में Pilot के साथ को लेकर सस्पेंस

अलवर के बहरोड में कांग्रेस की हुई एक बैठक में यह विवाद खुल के सामने आया. इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बस्तीराम यादव ने कहा कि बहरोड क्षेत्र में निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सरकार को समर्थन दे रहे हैं. इसलिए एक फार्मूला तैयार किया जाए. जिसके तहत 50 प्रतिशत टिकट विधायक की सिफारिश पर दिए जाएं. जबकि 50 प्रतिशत टिकट कांग्रेस पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को दिए जाएं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिए गए तो निर्दलीय प्रत्याशी उतारकर उन्हें जिताने का काम करेंगे.

पढ़ें- कोटा : विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन को बताया भू माफिया, CM गहलोत को लिखा पत्र

तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी और बहरोड़ में एक जैसे हालात

इसी तरह के हालात तिजारा किशनगढ़ बास, थानागाजी क्षेत्र में बने हुए हैं. थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते कांति लाल मीणा ने सरकार को अपना समर्थन दिया है. इसी प्रकार किशनगढ़ बास विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते दीपचंद्र खेरिया, तिजारा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते संदीप यादव ने गहलोत सरकार को अपना समर्थन दिया है. इन सभी जगहों पर भी विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं.

अपने चहेतों को टिकट देने की योजना बना रहे हैं. जबकि स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव का टिकट देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अलवर जिले में कांग्रेस के सामने पंचायत चुनाव जीतना बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली के अलवर कार्यालय पर हजारों की संख्या में जिले भर से कार्यकर्ता टिकट के लिए पहुंचे. श्रम मंत्री ने टिकट के इच्छुक लोगों का बायोडाटा लिया. श्रम मंत्री ने कहा कि टिकट फाइनल जिला स्तरीय कमेटी करेगी. टिकट वितरण के लिए क्षेत्रवार समितियां गठित की है. फीडबैक के आधार पर टिकट वितरण प्रक्रिया होगी. श्रम मंत्री ने दावा किया कि सभी जगह पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. जिला प्रमुख भी कांग्रेस का बनेगा. श्रम मंत्री ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही सिंबल दे दिए जाएंगे. जिला स्तरीय कमेटी में जिला अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, टीकाराम जूली श्रम मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं. कांग्रेस व भाजपा में टिकट वितरण प्रक्रिया पर मंथन शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता टिकट के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के लिए अलवर जिले में चुनाव जीतना बड़ी चुनौती है. क्योंकि अलवर की 4 विधानसभा में निर्दलीय व बसपा विधायक चुनाव जीते थे. उन्होंने सरकार को समर्थन दे रखा है. ऐसे में बसपा विधायक व निर्दलीय विधायक अपने चहेतों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इधर, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव में प्रचार का शंखनाद करेंगे CM गहलोत, चुनावी सभाओं में Pilot के साथ को लेकर सस्पेंस

अलवर के बहरोड में कांग्रेस की हुई एक बैठक में यह विवाद खुल के सामने आया. इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बस्तीराम यादव ने कहा कि बहरोड क्षेत्र में निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सरकार को समर्थन दे रहे हैं. इसलिए एक फार्मूला तैयार किया जाए. जिसके तहत 50 प्रतिशत टिकट विधायक की सिफारिश पर दिए जाएं. जबकि 50 प्रतिशत टिकट कांग्रेस पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को दिए जाएं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिए गए तो निर्दलीय प्रत्याशी उतारकर उन्हें जिताने का काम करेंगे.

पढ़ें- कोटा : विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन को बताया भू माफिया, CM गहलोत को लिखा पत्र

तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी और बहरोड़ में एक जैसे हालात

इसी तरह के हालात तिजारा किशनगढ़ बास, थानागाजी क्षेत्र में बने हुए हैं. थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते कांति लाल मीणा ने सरकार को अपना समर्थन दिया है. इसी प्रकार किशनगढ़ बास विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते दीपचंद्र खेरिया, तिजारा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते संदीप यादव ने गहलोत सरकार को अपना समर्थन दिया है. इन सभी जगहों पर भी विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं.

अपने चहेतों को टिकट देने की योजना बना रहे हैं. जबकि स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव का टिकट देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अलवर जिले में कांग्रेस के सामने पंचायत चुनाव जीतना बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली के अलवर कार्यालय पर हजारों की संख्या में जिले भर से कार्यकर्ता टिकट के लिए पहुंचे. श्रम मंत्री ने टिकट के इच्छुक लोगों का बायोडाटा लिया. श्रम मंत्री ने कहा कि टिकट फाइनल जिला स्तरीय कमेटी करेगी. टिकट वितरण के लिए क्षेत्रवार समितियां गठित की है. फीडबैक के आधार पर टिकट वितरण प्रक्रिया होगी. श्रम मंत्री ने दावा किया कि सभी जगह पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. जिला प्रमुख भी कांग्रेस का बनेगा. श्रम मंत्री ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही सिंबल दे दिए जाएंगे. जिला स्तरीय कमेटी में जिला अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, टीकाराम जूली श्रम मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.