अलवर. देशभर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. अलवर जिले में भी कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मार्च माह के पहले सप्ताह में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. जबकि फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में इनकी संख्या 10 के आसपास थी.
जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. देश के महाराष्ट्र केरल में तेजी से कोरोना के केस मिल रहे हैं. पूरे राजस्थान में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए आमजन को गाइडलाइन का पूरा पालन करने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो मास्क लगाकर घरों से बाहर निकले बार-बार हाथ साबुन से धोएं.
गांव में मास्क लगाए हुए लोग बहुत कम नजर आते हैं. पहले की तरह अब शादी वह सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ नजर आने लगी है. ऐसे में कोविड की लाइन का पालन नहीं हो रहा है. कार्यक्रम में दिखावे के लिए सैनिटाइजर मास्क रखे जाते हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं के बराबर हो रहा है. फिर से बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है.
पढ़ें- डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में अगर हम नहीं चाहते तो परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करना ही कोरोना का इलाज है, क्योंकि कोरोना के नए स्ट्रेन में संक्रमण पहले की तुलना में कई गुना तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही कोरोना के टीके लगने की प्रक्रिया भी चल रही है. अलवर में अब तक डेढ़ लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. बड़ी संख्या में लोग आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं.