अलवर. प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार 2 जुलाई को आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसमें अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह का भी ट्रांसफर किया गया. इसके बाद अलवर में जिला कलेक्टर का पद खाली थी. जिस पर जिले की नवनियुक्त कलेक्टर आनंदी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. नवनियुक्त कलेक्टर के जिला मुख्यालय पहुंचते ही, वहां मौजूद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
पदभार ग्रहण कर कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होने कहा कि, अलवर जिले को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं देने का प्रयास किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि, इस समय कोरोना महामारी चल रही है. इसके लिए स्वयं की जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि, कोरोना पॉजिटिव की संख्या अलवर में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. कोरोना के रोकथाम और उसके बचाव को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद अलवर जिले की स्थिति में युवाओं को रोजगार के अवसर सरकार की योजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वयन हो, इस बात पर बल दिया जाएगा.
ये पढ़ें: अलवर: स्कूल शिक्षा परिवार ने CM के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन, रखी ये मांग
बता दें इससे पहले आएएस आनंदी उदयपुर में कलेक्टर के पद पर थी. उदयपुर में रहते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने कुछ ऐसी मुहिम चलाई जो बहुत कारगर साबित हुई है. उन्होंने महिलाओं को जागरूकता और सुरक्षा को लेकर चुप्पी तोड़ो मुहिम में पूरे राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन कार्य किया. जिला कलेक्टर आनंदी के पद ग्रहण करने के बाद कलेक्टर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
अलवर और भिवाड़ी एसपी का भी हुआ तबादला
बता दें कि शुक्रवार 3 जुलाई को प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया. जिसके तहत अलवर और भिवाड़ी के एसपी को भी बदला गया. अलवर में चूरू के एसपी तेजस्विनी गौतम को लगाया गया है. वहीं भिवाड़ी में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रहे राममूर्ति जोशी को तैनात किया गया हैं.