अजमेर. अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने दूदू विधायक बाबूलाल नागर पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया है. चौधरी का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 42 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति उनकी अनुशंसा से जारी हुई है, लेकिन विधायक अपना श्रय लेने के चक्कर में झूठा प्रचार कर रहे हैं.
अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि उन्होंने जयपुर सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिसम्बर 2019 में 42 किलोमीटर सड़क निर्माण की अनुशंसा की थी. उनकी अनुशंसा पर 42 किलोमीटर सड़क के लिए 43 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं. दूदू अजमेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा होने की और स्वीकृति जारी होने के बाद क्षेत्र के विधायक बाबू लाल नागर सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं.
पढ़ें. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पक्ष और विपक्ष आपस में सामंजस्य लेकर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री सभी राज्यों को सहयोग कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. ऐसे समय में दूदू विधायक बाबूलाल नागर झूठी वाहवाही लूटने के लिए सड़क निर्माण स्वीकृति का श्रय ले रहे हैं. चौधरी ने कहा कि विधायक को ऐसे समय में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए.