अलवर. अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर (Miscreants kidnapped Young Man) लिया. उसके बाद पूरी रात उसे गाड़ी में घुमाते रहे. बदमाशों ने युवक से सोने की चैन, मोबाइल पर सहित अन्य कागजात लूट लिए और उसे कोतवाली थाना क्षेत्र केडलगंज में पटक कर चले गए. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की ओर से शिवाजी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
अलवर के शिवाजी पार्क निवासी आकाश पुत्र सुभाष औड राजपूत गुड़गांव में कोरियर डिलीवरी का काम करता है. उड़ीसा में उसके पिता का एक एक्सीडेंट हो गया था, वो 2 दिन पहले ही अपने पिता को देखने गुड़गांव से अलवर आया था. परिवार से मिलने के बाद शुक्रवार की शाम 7 बजे वो गुड़गांव जाने के लिए गणपति विहार तिजारा फाटक पर बस का इंतजार कर रहा था कि उसके बचपन का साथी संदीप गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता निवासी शिवाजी पार्क पर खड़ा हुआ था. उसी दौरान दो कार आकर रुकी, जिसमें हथियारबंद लोग थे. उन्होंने दोनों दोस्तों का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने संदीप को थोड़ा आगे जाकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया. जबकि आकाश को वो पूरी रात गाड़ी में शहर की सड़कों पर घूमाते रहे. बदमाशों का विरोध करने पर उन्होंने गाड़ी में उसके साथ मारपीट भी की.
पढ़ें: बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में किया युवक का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: उसके बाद शनिवार अलसुबह अपहरणकर्ता आाकाश को शहर के केडलगंज इलाके में पटक कर चले गए, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहां मौजूद लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर परिजन मौके पहुंचे और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस को मामले की जानकारी रात को ही दी गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों ने आकाश के दोस्त संदीप के हवाले से बताया कि अपहरण के दौरान बदमाशों ने उसे शराब पिलाई, जबकि वह शराब नहीं पीता है.
पुरानी रंजिश के चलते युवक का अपहरण: परिजनों के अनुसार डेढ़ साल पहले आकाश का अपने दोस्तों से झगड़ा हुआ था. उसी पुरानी रंजिश के चलते लोगों ने बीती रात उसका अपहरण किया और आकाश के साथ मारपीट की. आकाश की बुआ ने बताया कि आकाश अपहरणकर्ता ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया है और उसे और भी गंभीर चोटें भी आई हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि रात को 9 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी गई. अगर पुलिस समय पर सतर्क होती तो अपहरणकर्ता घटना को अंजाम नहीं दे पाते.
पढ़ें:Youth Kidnapping in Jaipur: युवक अपहरण मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों पर मामला दर्ज: शिवाजी पार्क थाने के एएसआई भूषण कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात शिवाजी पार्क निवासी संदीप गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त आकाश का सनी मलिक मोहित मलिक सहित कई लोगों ने अपहरण कर लिया है. इस सूचना के बाद शहर में नाकेबंदी कराई गई. कड़ी नाकेबंदी के कारण अपहरणकर्ता आकाश को केडलगंज के पास पटक कर चले गए. जानकारी में आया है कि इनकी पुरानी रंजिश थी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.