अलवर. महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला ने अलवर के नौगांवा के मदरसे में पढ़ाने वाले एक मौलवी पर दुष्कर्म का आरोप (rape incident in alwar) लगाया है. महिला का आरोप है कि मौलवी ने मदरसे में उसको अपने साथ रखा और दुष्कर्म किया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई गई है और 164 के बयान दर्ज होना अभी बाकी है. महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला अलवर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. उसने बताया कि नौगांवा के आसिफ नाम के मौलवी ने उसको अपने साथ मदरसे में रखा.
आसिफ ने महिला को शादी का झांसा दिया और महाराष्ट्र से अपने साथ ले आया. मदरसे में मौलवी ने महिला के साथ दुष्कर्म (rape in madrasa in alwar) किया. लेकिन बाद में उससे शादी नहीं की. कोरोना के चलते महिला अपने गांव चली गई थी. अब वह लौटी तो आरोपी शादी से मुकर गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. नौगांवा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है व पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई गई है.
पुलिस ने बताया कि महिला महाराष्ट्र के मदरसे में पढ़ाती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात आसिफ से हुई. आसिफ शादी का झांसा देकर महिला को अलवर ले आया. यहां परिवार ने आसिफ की एक दूसरी लड़की से शादी करा दी. कुछ दिनों तक आसिफ ने महिला को अपने साथ रखाय महिला का आरोप है कि उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस का कहना है कि महिला के साथ एक बच्ची भी है. बच्ची का पिता भी आसिफ ही है. बच्ची का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. वहां साल 2017 में उनकी एक बार शादी हुई. लेकिन परिवार के सदस्यों ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया व आसिफ की दूसरी शादी करा दी. शादी के बाद साल 2018 में महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया. पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.