ETV Bharat / city

अलवर: विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध अवस्था में मौत - Murder for dowry

अलवर के शिवाजी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Married woman dies in hospital, Murder for dowry
अलवर में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:47 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका का पति एडीएम सिटी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत है. जिसकी वजह से कार्रवाई को प्रभावित करने का आरोप भी पीड़ित पक्ष की ओर से लगाया गया है. पुलिस की ओर से मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

पढ़ें- जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज

बुध विहार निवासी रजत शर्मा की पत्नी कोमल शर्मा (26) को जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोमल की शादी 2017 में रजत शर्मा के साथ हुई थी. मृतका के पिता अंबेडकर निवासी योगेश मुद्गल ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोमल के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने कहा कि बार-बार समझाई की गई, लेकिन उसकी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया.

मृतका के पिता ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार शादी में फोर व्हीलर सहित सभी जरूरत का सामान दिया गया था. इसके बावजूद कोमल की सास, ननंद और पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसे प्रताड़ित करते थे. डीएसपी एससी एसटी मनीष कुमार ने बताया कि महिला की प्रथम दृष्टया सल्फास खाने से मौत हुई है. मेडिकल बोर्ड से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

अलवर. शहर के शिवाजी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका का पति एडीएम सिटी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत है. जिसकी वजह से कार्रवाई को प्रभावित करने का आरोप भी पीड़ित पक्ष की ओर से लगाया गया है. पुलिस की ओर से मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

पढ़ें- जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज

बुध विहार निवासी रजत शर्मा की पत्नी कोमल शर्मा (26) को जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोमल की शादी 2017 में रजत शर्मा के साथ हुई थी. मृतका के पिता अंबेडकर निवासी योगेश मुद्गल ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोमल के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने कहा कि बार-बार समझाई की गई, लेकिन उसकी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया.

मृतका के पिता ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार शादी में फोर व्हीलर सहित सभी जरूरत का सामान दिया गया था. इसके बावजूद कोमल की सास, ननंद और पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसे प्रताड़ित करते थे. डीएसपी एससी एसटी मनीष कुमार ने बताया कि महिला की प्रथम दृष्टया सल्फास खाने से मौत हुई है. मेडिकल बोर्ड से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.