अलवर. जिले में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के नायक चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. चंद्रशेखर आजाद विकास संस्थान ने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा और समता आंदोलन समिति ने शहर के शहीदी स्मारक पर भारत माता के वीर सपूत और स्वतंत्र संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद को याद किया. शहीद स्मारक पर हुए कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समता आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें: अलवर: एक दिवसीय रोजगार मेले में पहुंचे करीब 1000 बेरोजगार युवा, 398 को ही मिल पाया रोजगार
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि हमारा देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था. भारत के आजादी के आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद ने महत्वपूर्ण भूमिका थी. जिस तरह भारत सोने की चिड़िया था, भारत को अब वैसे ही सोने की चिड़िया के रूप में स्थापित करना है और विश्व गुरु बनाना है. उन्होंने कहा कि इस बात की चिंता सभी देशवासियों को करनी चाहिए. उन्होंने इस मौके पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया.
पढ़ें: जयपुर: चाकसू में 8 दिवसीय खेल प्रतियोगिता 'कबड्डी महाकुंभ' का आज होगा समापन
वहां, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंडित जले सिंह ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि मैं आजाद हूं और आजाद रहूंगा. आज का उनका बलिदान दिवस है. जिस पर उन्हें याद किया गया. युवा मोर्चा साथियों सहित अन्य आमजन से भी आह्वान किया है कि चंद्रशेखर आजाद के सिद्धांतों पर चलकर उनके बलिदान को याद रखें. जिंदगी में उनके सिद्धांतों का अनुसरण करें. देश के लिए किस तरह के अभाव में जी कर और देश के लिए हम क्या कर सकते हैं मातृभूमि की रक्षा और आजादी के लिए किस तरह कार्य करना चाहिए, हमें चंद्रशेखर आजाद से सीखना चाहिए.