अलवर. जिले के कठूमर थाना इलाके में मंगलवार शाम कठूमर नगर मार्ग पर तसी गांव के पास चलती गाड़ी से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कार सवार लोगों और अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन, मंगलवार देर रात इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई.
इसके बाद देर रात उसका शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. यहां बुधवार सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत
अलवर जिले के कठूमर थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि अस्पताल चौकी से फोन आया था कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों ने बताया कि भगत सिंह (पुत्र-देश सिंह, उम्र-39 साल, निवासी-गोविंदगढ़) का रहने वाला है. वो अपने परिवार के लोगों के साथ किसी काम से जयपुर गया था. मंगलवार शाम वापस लौटते वक्त कठूमर व तसी गांव के बीच लघुशंका के लिए गाड़ी से नीचे उतरने लगा, लेकिन तभी ड्राइवर ने गलती से गाड़ी आगे बढ़ा दी. इससे पैर स्लिप होने से वो गाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: दर्दनाक: शादी के बाद दो बेटियों को विदा कर पिता ने कुएं में कूदकर दी जान, कर्ज से था परेशान
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है मृतक के 2 लड़के और एक लड़की है. वो मजदूरी का कार्य करता था.