अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम साहिल उर्फ धोला है. ऑनलाइन ठगी के इस मामले में फरार अन्य दो सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि,वह किस तरह ऑनलाइन ठगी को अंजाम देता था.
शहर के थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भोलाराम ने बताया कि, यह मामला 17 मई 2020 को दर्ज हुआ था. परिवादी इलियास ने 21 हजार 996 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली. आरोपी युवक ने ऑनलाइन एक ओप्पो मोबाइल फोन, नाइक शूज और दो अंडरवियर मंगाए थे. काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन एक दिन शहर में आई. लेकिन अगले कुछ घंटों में यह युवक की लोकेशन बेलाका गांव में आने लगी.
ये पढ़ें: अलवरः बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि, लोकेशन के आधार पर पुलिस ने साहिल उर्फ धोला को हिरासत में लेकर उसके पास मिले मोबाइल का साइबर सेल से यह एमआई नंबर से मिलान किया तो वह आरोपी पाया गया. आरोपी शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन बाद में उसने मान लिया कि,उसने दो लड़कों के साथ मिलकर यह ऑनलाइन ठगी की है. परिवादी इलियास के नाम से की गई. पुलिस ने इस मामले में साहिल को गिरफ्तार कर लिया और इसके अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.