अलवर. जिले में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकटार्थियों को 100 रुपए में फार्म बेचा जा रहा है. वहीं, फार्म जमा करने के नाम पर 500 रुपए लिए जा रहे हैं. जबकि भाजपा सहित अन्य पार्टियों में इस तरह की कोई नगदी राशि नहीं ली जा रही है. बता दें कि इसको लेकर कांग्रेस पार्टी और लोगों में खासी चर्चा बनी हुई है.
अलवर जिले में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. अलवर जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका में निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसलिए राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में लगी हुई है. जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से अलवर के जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय में टिकटार्थियों की कतार लगी हुई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट मांगने वाले दावेदारों से पार्षद की टिकट फार्म के नाम से 100 रुपए में बेचा जा रहा है और फार्म जमा करने के लिए सिक्योरिटी के नाम पर 500 रुपए जमा किए जा रहे हैं. इससे कांग्रेसी नेताओं में भी नाराजगी जाहिर की है.
पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : कल होगी अधिसूचना जारी, 16 को मतदान, नतीजे 19 नवंबर को...
बता दें कि शहर में नगर परिषद चुनाव के लिए अब तक 600 से अधिक आवेदन फार्म बिक चुके हैं. जबकि 460 आवेदन जमा हो चुके हैं. वहीं, शुक्रवार को आवेदन जमा कराने का अंतिम दिन है. इसे देखते हुए अभी आवेदन की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, भाजपा की ओर से आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क रखी गई और भाजपा के पास 525 आवेदन जमा हुए हैं. उधर, बसपा की ओर से 1 नवंबर को पार्षद के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही है.