अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबोली गांव में एक दंपती अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे. तभी अचानक दोनों दवा के दुष्प्रभाव से अचेत होकर गिर पड़े. आसपास खेत में काम कर रहे लोगों को जब इस बात का पता लगा तो इसकी सूचना परिजनों को दी.
जिसके बाद परिजनों ने दोनों को अलवर शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी का सामान्य चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. सोमवार को परिजनों के आने के बाद पुलिस द्वारा पति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः धौलपुर : बारिश के फसल में खाद देने की कवायद शुरू, किसानों के खिले चेहरे
उधर, सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि रिंकू चौधरी और उसकी पत्नी नीरू बंबोली गांव के रहने वाले हैं. शनिवार दोपहर दोनों पति-पत्नी कपास के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे. तभी दवा के दुष्प्रभाव से दोनों अचेत हो गये. दोनों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में लाया गया, जहां रिंकू चौधरी की मौत हो गई और उसकी पत्नी नीरू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है. सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद रिंकू चौधरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.