ETV Bharat / city

होमगार्ड स्थापना दिवस: अलवर कलेक्टर ने कहा- देश की आंतरिक सुरक्षा में होमगार्डों की महत्वपूर्ण भूमिका

होमगार्ड के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर होमगार्ड की मुख्य भूमिका रहती है और समाज की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका है.

home guard foundation day,  home guard news
होमगार्ड स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:53 PM IST

अलवर. होमगार्ड के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुभकामनाएं दी. जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली. इससे पहले होमगार्ड के कमांडेड पीएल चौधरी ने जिला कलेक्टर की अगवानी कर उनका स्वागत किया. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस

होमगार्ड के कमांडेंट पीएल चौधरी ने बताया कि आज गृह रक्षा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इसकी स्थापना 6 दिसंबर 1962 को की गई थी. वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकारी विभाग बाघ परियोजना में सुरक्षा गार्ड, खाद सुरक्षा निगम, आंतरिक सुरक्षा एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त सुरक्षा का काम करते हैं और होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं.

पढ़ें: Special : राजस्थान में नवंबर तक लापता हुए 6783 लोग...80 फीसदी महिलाएं और बालिकाएं

उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी होमगार्ड ने मुख्य भूमिका निभाई व पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया. शीतल पेयजल वितरण व्यवस्था यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. साथ ही रात्रिकालीन गश्त में भी होमगार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर होमगार्ड की मुख्य भूमिका रहती है और समाज की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका है. वर्तमान में होमगार्ड की सेवाओं को देखते हुए यह महत्वपूर्ण अंग बन गया है.

अलवर. होमगार्ड के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुभकामनाएं दी. जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली. इससे पहले होमगार्ड के कमांडेड पीएल चौधरी ने जिला कलेक्टर की अगवानी कर उनका स्वागत किया. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस

होमगार्ड के कमांडेंट पीएल चौधरी ने बताया कि आज गृह रक्षा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इसकी स्थापना 6 दिसंबर 1962 को की गई थी. वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकारी विभाग बाघ परियोजना में सुरक्षा गार्ड, खाद सुरक्षा निगम, आंतरिक सुरक्षा एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त सुरक्षा का काम करते हैं और होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं.

पढ़ें: Special : राजस्थान में नवंबर तक लापता हुए 6783 लोग...80 फीसदी महिलाएं और बालिकाएं

उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी होमगार्ड ने मुख्य भूमिका निभाई व पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया. शीतल पेयजल वितरण व्यवस्था यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. साथ ही रात्रिकालीन गश्त में भी होमगार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर होमगार्ड की मुख्य भूमिका रहती है और समाज की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका है. वर्तमान में होमगार्ड की सेवाओं को देखते हुए यह महत्वपूर्ण अंग बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.