अलवर. सरस डेयरी के दूध में गड़बड़ी की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. अलवर के बहरोड़ और अन्य क्षेत्रों में दूध में मिलावट करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में मिले इनपुट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार तड़के 4 बजे डेयरी परिसर में पहुंची. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को करीब 13 दूध के टैंकर मिले, जिनमें 12 टैंकर खाली थे और केवल एक टैंकर में दूध था.
स्वास्थ्य विभाग को जिस टैंकर में दूध मिला वह टैंकर बहरोड़ क्षेत्र से डेयरी पहुंचा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. साथ ही डेयरी प्रशासन की तरफ से भी दूध के सैंपल लिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि टैंकर में मिले दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, डेयरी प्रशासन की तरफ से भी दूध की जांच पड़ताल की जा रही है.
मीणा ने बताया कि डेयरी के दूध में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक टैंकरों की जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि अगर दूध में गड़बड़ी मिलती है तो इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, अलवर सरस डेयरी का दूध दिल्ली और एनसीआर में भी सप्लाई होता है. गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, दिल्ली कैंट, दिल्ली सहित आसपास के शहरों में जाता है. दिल्ली कैंट में सेना को भी अलवर से दूध सप्लाई होता है. ऐसे में अलवर के दूध की खासी डिमांड रहती है और अलवर के दूध की खास पहचान है. लेकिन कुछ समय से दूध में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध की जांच पड़ताल शुरू की है.