ETV Bharat / city

Gajendra Singh Shekhawat On Gehlot Goverment: अलवर कलेक्टर के बच्चियों को धमकाने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, कहा ये राजस्थान प्रशासन का हाल - Rajasthan Hindi News

अलवर जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में लोगों में रोष बना हुआ है. प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी जारी है. इस बीच जब कुछ बच्चियां जिला कलेक्टर से सुरक्षा की मांग लेकर पहुंची तो कलेक्टर की ओर से किए गए व्यवहार ने सियासत को सुर्ख कर दिया है. उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे राजनीति न करें, पढ़ाई करें. उनके इस बयान पर अब केंद्रिय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी पर भी निशाना (Gajendra Singh Shekhawat Target On Gehlot Goverment) साधा है.

Gajendra Singh Shekhawat Target On Gahlot Goverment
गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम पर हमला
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:51 AM IST

अलवर. जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर लोगों में काफी रोष है. जगह-जगह जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इस बीच जब कुछ बच्चियां जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया के पास पहुंची तो कलेक्टर ने अजीब व्यवहार किया. उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे राजनीति न करें, पढ़ाई करें. कलेक्टर से बच्चियों से उनके परिजनों के मोबाइल नंबल लिये और कहा कि इनके पिता से बात करो और पूछो ये पढ़ने आई हैं या राजनीति करने. उनका ये वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासत सुर्ख हो गई है.

इस मुद्दे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए प्रशासन और गहलोत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अलवर की नाबालिग बालिका से दरिंदगी का विरोध कर रही बच्चियों को धमकाने पर कलेक्टर के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत पर भी निशाना( Gajendra Singh Shekhawat Target On Gehlot Goverment) साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत जी प्रशासन के जरिए इस प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश में हैं, क्योंकि अब सवाल प्रियंका वाड्रा से पूछे जा रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम पर हमला

पढ़ें: Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं..

शुक्रवार देर रात ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि अलवर में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी (Alwar Crime News) का विरोध करने आईं बेटियों को कलेक्टर साहब धमका रहे हैं. उनके पिता का मोबाइल नंबर मांग कर डराने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि कलेक्टर साहब आपके ऊपर कौन बैठा है, जिससे आपकी शिकायत की जा सकती है, उसका भी नंबर बता देते?. जिले में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी तो आपकी बनती है, उल्टे आपको इन बच्चियों को जवाब देना चाहिए कि इतनी भयावह घटना कैसे हो गई. शेखावत ने कहा कि ये राजस्थान के प्रशासन का हाल है. दुष्कर्मियों के सामने इनकी एक नहीं चलती, लेकिन बच्चियों के सामने रौब झाड़ रहे हैं. कोई बड़ा अधिकारी इतने संवेदनशील मामले को दबाने की कोशिश तभी करेगा, जब सरकार से आदेश मिला हो.

Gajendra Singh Shekhawat Target On Gahlot Goverment
गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम पर हमला

गौरतलब है कि जब कुछ बच्चियां जिला कलेक्टर के पास विरोध दर्ज कराने गई तब जिला कलेक्टर ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई हैं यहां, उनके पिता से बात करो. जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे. जिला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Alwar District Collector Nannumal Paharia ) हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के इस व्यवहार की निंदा भी हो रही है.

अलवर. जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर लोगों में काफी रोष है. जगह-जगह जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इस बीच जब कुछ बच्चियां जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया के पास पहुंची तो कलेक्टर ने अजीब व्यवहार किया. उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे राजनीति न करें, पढ़ाई करें. कलेक्टर से बच्चियों से उनके परिजनों के मोबाइल नंबल लिये और कहा कि इनके पिता से बात करो और पूछो ये पढ़ने आई हैं या राजनीति करने. उनका ये वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासत सुर्ख हो गई है.

इस मुद्दे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए प्रशासन और गहलोत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अलवर की नाबालिग बालिका से दरिंदगी का विरोध कर रही बच्चियों को धमकाने पर कलेक्टर के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत पर भी निशाना( Gajendra Singh Shekhawat Target On Gehlot Goverment) साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत जी प्रशासन के जरिए इस प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश में हैं, क्योंकि अब सवाल प्रियंका वाड्रा से पूछे जा रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम पर हमला

पढ़ें: Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं..

शुक्रवार देर रात ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि अलवर में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी (Alwar Crime News) का विरोध करने आईं बेटियों को कलेक्टर साहब धमका रहे हैं. उनके पिता का मोबाइल नंबर मांग कर डराने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि कलेक्टर साहब आपके ऊपर कौन बैठा है, जिससे आपकी शिकायत की जा सकती है, उसका भी नंबर बता देते?. जिले में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी तो आपकी बनती है, उल्टे आपको इन बच्चियों को जवाब देना चाहिए कि इतनी भयावह घटना कैसे हो गई. शेखावत ने कहा कि ये राजस्थान के प्रशासन का हाल है. दुष्कर्मियों के सामने इनकी एक नहीं चलती, लेकिन बच्चियों के सामने रौब झाड़ रहे हैं. कोई बड़ा अधिकारी इतने संवेदनशील मामले को दबाने की कोशिश तभी करेगा, जब सरकार से आदेश मिला हो.

Gajendra Singh Shekhawat Target On Gahlot Goverment
गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम पर हमला

गौरतलब है कि जब कुछ बच्चियां जिला कलेक्टर के पास विरोध दर्ज कराने गई तब जिला कलेक्टर ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई हैं यहां, उनके पिता से बात करो. जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे. जिला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Alwar District Collector Nannumal Paharia ) हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के इस व्यवहार की निंदा भी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.