अलवर. जिले में पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को तोड़ते नहीं, जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में एक नई परंपरा शुरू हो गई है. बाहर के लोगों को यहां लाकर चुनाव लड़ाया जा रहा है. क्या अलवर में चुनाव लड़ने के लिए योग्य लोग नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को चुना है और हमारी पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
अलवर में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने अपने बेटे को वोट दिया है. दरअसल भाजपा जिला प्रमुख प्रत्याशी रामवीर सिंह पर बाहरी होने के आरोप लगा रहे थे. ऐसे में जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में नई परंपरा शुरू हो गई है. बाहर के लोग आकर सांसद का चुनाव लड़ते हैं. विधायक भी बनते हैं. क्या अलवर में योग्य लोग नहीं हैं.
पढ़ें. अलवर में जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस के बलवीर छिल्लर जीते
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इसका फायदा लोगों को मिलेगा. जिला परिषद प्रत्येक गांव प्रत्येक घर के संपर्क में रहती है. अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विकास होगा. प्रदेश सरकार जनहित में काम कर रही है. जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके कार्यों को वोट दिए हैं. अलवर में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. इसका प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.
जितेंद्र सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकरा पर हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है. अलवर में जिला प्रमुख का चुनाव जीते बलवीर चिल्लर को उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस से अपेक्षाएं ज्यादा हैं. बलवीर छिल्लर और कांग्रेस जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और गांव में ज्यादा ज्यादा विकास कार्य कराए जाएंगे. लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा अलवर के गांव की अलग पहचान बने इसका प्रयास भी किया जाएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती है.