अलवर. राजस्थान में किसानों के मुद्दे पर मचे बवाल के बीच अलवर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रैणी में 11 किसानों की जमीन की कुर्की का फैसला (Farmers Land Auction Cancelled in Reni) निरस्त कर दिया गया है. प्रदेश में यह मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बन रहा है. अलवर से पहले दौसा जिले में भी किसानों की जमीन कुर्की करने के आदेश जारी किए गए व प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन सरकार ने वहां भी प्रकिया को रोक दिया था. दूसरी तरफ अलवर के किसान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने (Farmers Meeting with MP Kirori Lal Meena) के लिए जयपुर गए हैं.
किसानों की जमीन गुरुवार को नीलाम होनी थी. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की तरफ से यह प्रकिया की जा रही थी, लेकिन आनन-फानन में सरकार ने कुर्की की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. रैणी के एसडीएम ने कहा कि इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है. इस मामले पर प्रदेश में राजनीति (Politics on Land Auction in Rajasthan) शुरू हो चुकी है. भाजपा के नेता कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं व कांग्रेस पर झूठा वादा करने का आरोप लगा रहे हैं. अलवर के किसान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. इस पूरे मामले पर देश भर में बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
किसान नेता राकेश टिकैत किसानों से मिलने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से कर्ज माफ (Rakesh Tikait Alleged Gehlot Government) करने का झूठा वादा किया है. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में भाजपा इस पूरे मामले को भुनाने में लगी है. गहलोत सरकार पर दबाव बढ़ रहा है. अलवर में मानसिक बालिका से हुई घटना के बाद यह दूसरा मामला है, जिसको भाजपा पूरे प्रदेश में एक साथ उठा रही है. अलवर के मालाखेड़ा में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने 10 दिनों में प्रदेश के किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही थी. इसलिए भाजपा के नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर हमला बोल रहे हैं.
इस मुद्दे पर किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्ज माफ करने का वादा किया था. इसलिए उन लोगों ने कर्ज नहीं चुकाया था, लेकिन बैंक ने उनके ऋण पर ब्याज लगाया व कई तरह की पेनल्टी लगाई, जिसके चलते उनकी राशि कई गुना बढ़ गई. अब वो लोन चुकाने में असमर्थ हैं. इसलिए बैंक उनकी संपत्ति व जमीन की कुर्की कर रही है. किसानों ने कहा कि किसान किरोड़ी लाल मीणा से मिलने के लिए जयपुर जा रहे हैं, वहां उनके सामने अपनी समस्या रखेंगे.