अलवर. लॉकडाउन के बीच लोगों के साथ बेजुबान जानवर भी परेशान हो रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैंं. ऐसे में उनको खाने के लिए न तो चारा मिल रहा न ही अन्य खाद्य सामग्री मिल रही है.
बेजुबान जानवरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर ईटीवी भारत टीम की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बेजुबान जानवरों को 1 हजार किलो सब्जी, 500 किलो चारा और पालक वितरित किया गया. इसके अलावा कुत्तों को बिस्किट बंदरों को केले और मछलियों को आटे की गोली भी बनाकर डाली गई. सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अलवर में ईटीवी भारत की स्पेशल को सभी ने सराहा है.
यह भी पढ़ेंः अलवर: भामाशाह ने बढ़ाए मदद के हाथ, गांव सहित सरकारी कार्यालयों में करवा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
ईटीवी भारत के तरफ से लगातार सामाजिक संस्थाओं का आह्वान करते हुए इस कार्य को आगे भी जारी रखने की योजना बनाई गई है. ईटीवी भारत की तरफ से अलवर में अलग-अलग चीजें बनाकर शहर व उसके आसपास 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में सड़क के किनारे घूमने वाले बेजुबान जानवरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.