अलवर. देश-विदेश में खास पहचान रखने वाला अलवर का बाला किला हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. बाला किले में अब पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क है. जबकि पहले किले में प्रवेश के लिए विभाग की ओर से शुल्क निर्धारित किया गया था. पिछले कुछ सालों से पर्यटकों को बाला किले में ऊपर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी. ऐसे में पर्यटक खासे निराश होते थे. लेकिन अब पर्यटक बाला किले के ऊपर तक जा सकेंगे. इसके लिए पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की तरफ से अनुमति जारी कर दी गई है. ऐसे में पर्यटक शहर का सुंदर नजारा भी देख सकेंगे.
पढ़ें: बाल आश्रमों में बढ़ी दानदाताओं की संख्या, लोगों ने बढ़ चढ़कर की लोगों की सहायता
2018 में आए तूफान के दौरान किले की ऊपरी मंजिल की दीवारों और छत क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने किले के ऊपरी मंजिल पर जाने पर रोक लगा दी. इस दौरान पर्यटक बाला किले में नीचे से ही घूम कर आ जाते हैं, लेकिन अब पर्यटक किले के ऊपर तक जा सकेंगे. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. किले पर विभाग की ओर से पांच सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. किले में ऊपर जाने वाले पर्यटक सुरक्षा गार्ड की निगरानी में ही रहेंगे. साथ ही यहां पर कुछ एरिया ऐसा है जो अब भी क्षतिग्रस्त है, वहां जाना अभी बंद रहेगा. इसके साथ ही नेचर गाइड लेकर जाना जरूरी होगा.
विशेषज्ञों की मानें तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि साल भर बाला किले में घूमने के लिए लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. बाला किले के ऊपरी हिस्से से शहर का सुंदर व अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. सर्दी के मौसम में कोहरे की चादर भी बिछी हुई दिखाई देती है. इससे भी पर्यटकों के लिए यह खासा आकर्षण का केंद्र रहेगा.