अलवर. राजस्थान में अलवर, बहरोड़ और नीमराणा सहित पूरे जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर शाम 7 बजकर 1 मिनट पर जमीन हिलने लगी. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
लोगों ने कहा कि अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ देर बाद इसकी पुष्टि हुई. भूकंप का केंद्र अलवर के पास गुरुग्राम बताया जा रहा है. अलवर के अलावा जयपुर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जबकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झटके महसूस हुए हैं.
पढ़ेंः उदयपुर में भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल
प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मानंद शर्मा और कीर्ति भारद्वाज ने बताया कि शाम करीब 7 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद वो छत पर आ गई. क्योंकि नीचे जाने की कोई गुंजाइश नहीं बची थी और पूरा परिवार छत के ऊपर इकट्ठा हो गया. उन्होंने बताया कि हमारे सभी पड़ोसी भी घर से बाहर आ गए और भूकंप की एक दूसरे से जानकारी लेने लगे.
वहीं दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार शाम यहां 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले 2-3 महीनों में ये 19वां भूकंप है जिसका केंद्र राजस्थान का अलवर था.