अलवर. अलवर जिले का प्रभारी मंत्री शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को बनाया गया है. शनिवार रात बीडी कल्ला अलवर पहुंचे. अलवर के सर्किट हाउस में पुलिस ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया.
इस दौरान विधायक पार्षद व बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए बीडी कल्ला ने कहा कि वह रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग करेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार की चल रही सरकारी योजनाओं का फायदा आम आदमी को मिले, इसके लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.
20 सूत्री कार्यक्रम, प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांव के संग अभियान, लोगों को समय पर बिजली कनेक्शन व पानी कनेक्शन मिलें, इसके अलावा प्रदेश सरकार के अन्य योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली में अलवर से हजारों कार्यकर्ता पहुंचें, इसके भी प्रयास किए जाएंगे.
ब्लॉक स्तर तक प्रधान सरपंचों को लोगों को रैली में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में होने वाली रैली (BD Kalla on Congress Rally ) में भी अलवर से हमेशा हजारों की संख्या में लोग जाते हैं. अलवर जयपुर के पास है. इसलिए जयपुर भी सबसे ज्यादा लोग अलवर से पहुंचें, इसके प्रयास किए जाएंगे.
बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. रीट परीक्षा में पद बढ़ाने का काम वित्त विभाग का है. युवाओं की मांग उन तक पहुंची है. जल्द ही युवाओं की मांग वित्त विभाग तक पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा नई भर्ती के अभ्यार्थियों को भी जल्द ही शिक्षा विभाग जॉइनिंग देगा. इसके अलावा स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा का स्तर सुधरे सरकारी स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए कई नए प्रयास आगामी दिनों में देखने को मिलेंगे.