अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. अब तक जिले में 2 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं चूरू में पॉजिटिव मिले मरीजों में से एक अलवर का रहने वाला है. जिसके चलते अब जिले में सभी जगह पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार बहरोड़ के मिलकपुर में फिलीपींस से आए एमबीबीएस छात्र में 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. उसके बाद तत्काल पुलिस प्रशासन ने 3 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए, क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया. वहीं इसके बाद खेड़ली के नंगला माधोपुर गांव में 85 वर्षीय वृद्ध को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. उसके बाद इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस की तरफ से इन सभी गांवों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में 9 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, कलेक्टर ने फूल देकर किया रवाना
वहीं चूरू पहुंचे सभी जमाती भी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक जमाती मूल रूप से अलवर का रहने वाला है. प्रशासन ने उसके गांव और परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. निजामुद्दीन से आने के बाद जमाती गांव में कितने लोगों के संपर्क में आया और कहां-कहां गया, पुलिस इस पर पूरी नजर रख रही है.