अलवर. राजगढ़ के धमरेड स्थित विद्युत जीएसएस में करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो (worker died to electrocution in Alwar) गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मौके पर एसडीएम व पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हैं.
मृतक मोहनलाल मीना निवासी दुब्बी (52) के परिजनों का आरोप है कि घटना के कई घंटों बाद भी विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. उनकी लापरवाही के चलते मोहनलाल की जान गई है. आरोप लगाया जा रहा है कि जीएसएस पर एक मशीन खराब थी. इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई. लेकिन इसके बाद भी उसको ठीक नहीं कराया गया. बुधवार रात को मोहनलाल अपनी ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान एक विद्युत का तार टूट कर उसके सिर पर गिर गया. विद्युत के तार में सप्लाई बंद होने के बाद भी करंट आ रहा था. विभाग की तरफ से उसको ठीक नहीं कराया गया. ऐसे में मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें. फिशपॉन्ड में मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजन 4 लाख के मौताणे पर अड़े
मोहनलाल के भाई का आरोप है कि मामले की सूचना विद्युत निगम के कर्मचारी (Accident in Alwar GSS) व अधिकारियों को दी गई है. लेकिन कोई भी मौके पर नहीं आया. इसके अलावा प्रशासन व पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया. इसपर एसडीएम ओमप्रकाश मीना, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, तहसीलदार जुगीता मीना घटनास्थल पर पहुंच गए.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर (Protest in Alwar) रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार परिजनों से बातचीत करके समझाइश करने का प्रयास किया. लेकिन वार्ता विफल रही. परिजनों ने शव लेने और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. एसडीएम ने कहा कि परिजनों की मांग के अनुसार प्रस्ताव तैयार करके जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रशासन को भेजा जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में निगम की तरफ से भी मुआवजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे.