अलवर. अलवर की चूड़ी मार्केट में लगी आग की घटना के 3 दिन बाद बुधवार को चूड़ी मार्केट में कुछ हलचल नजर आई. जिस कॉम्प्लेक्स में बाजार में आग लगी थी, वहां कुछ लोगों द्वारा कचरा हटाने में जले हुए सामान को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. व्यापारियों की मानें तो इस घटनाक्रम के दौरान 3 दिनों तक व्यापारी डरे हुए थे. ऐसे में व्यापारी अपनी दुकान तक नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन अब साफ सफाई का काम शुरू होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
व्यापारियों की मानें तो साफ-सफाई की प्रक्रिया में भी खासा समय लगेगा. घटना में जो सामान जला है, उस सामान को हटाने के बाद कॉम्प्लेक्स के पीछे की दो बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. उन दोनों भवनों के मलबे को हटाने का काम भी जल्द शुरू होगा. व्यापारियों ने कहा कि अभी तक प्रशासनिक हस्तक्षेप के चलते पूरा काम रुका हुआ था, लेकिन अब काम शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें- पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद
प्रशासन की तरफ से नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें साफ तौर पर अग्रवाल साड़ी सहित अन्य सभी दुकानों को गिराने की बात कही गई है. इसमें साफ तौर पर नगर परिषद की तरफ से कहा गया है कि अगर निर्धारित समय के दौरान दुकानों को सही नहीं कराया गया, तो नगर परिषद की तरफ से इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी और भवन को गिराने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. लोगों को कॉम्प्लेक्स से दूर रखा जा रहा है. साथ ही तीनों जगह से रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं.