ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट - bjp and congress

अलवर में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का आखिरी दिन 5 नवंबर है. ऐसे में जिन लोगों को चुनाव लड़ने हैं, वे लोग नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वही नामांकन से 1 दिन पहले 4 नवंबर की रात 12 बजे बाद बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से सभी वार्डों में प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए. हालांकि कुछ वार्ड में अभी दोनों पार्टियों की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. नामांकन के बाद चुनावी घमासान तेज हो चुका है.

bjp and congress, बीजेपी और कांग्रेस, निकाय चुनाव 2019, body election
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 1:58 PM IST

अलवर. निकाय चुनाव की हलचल प्रतिदिन तेज हो रही है, नामांकन का आखरी दिन 5 नवंबर है. नामांकन से 1 दिन पहले 4 नवंबर की रात 12 बजे बाद बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से सभी प्रत्याशियों की घोषणा की गई. हालांकि कुछ वार्डों में अभी नामों की घोषणा होना बाकी है. वहीं लगातार लोगों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी चल रही है.

अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

अलवर के 65 वार्डों की बात करें तो...

  • वार्ड नंबर 1 में भाजपा की तरफ से पंकज त्यागी और कांग्रेस की तरफ से डालचंद के बीच मुकाबला होगा
  • वार्ड नंबर 2 में बीजेपी ने जितेंद्र सैनी और कांग्रेस की तरफ से मनोज जांगिड़ के बीच मुकाबला होगा
  • वार्ड नंबर 3 में भाजपा की तरफ से सुनील और कांग्रेस की तरफ से रमेश सैनी
  • वार्ड नंबर 4 में भाजपा की तरफ से मनु कुमारी और कांग्रेस की तरफ से ज्योति जाटव
  • वार्ड नंबर 5 में भाजपा की तरफ से सुशीला और कांग्रेस की विमला सारवान
  • वार्ड नंबर 6 में भाजपा की दिनेश गुप्ता और कांग्रेस के मुकेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 7 में भाजपा के शालिनी शर्मा और कांग्रेस से उर्मिला
  • वार्ड नंबर 8 में भाजपा की सुनील चौधरी और कांग्रेस के राजकुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 9 में भाजपा के अशोक गुप्ता और कांग्रेस के विक्रम यादव
  • वार्ड नंबर 10 में भाजपा के सतीश सोलंकी और कांग्रेस के दौलत सांवरिया
  • वार्ड नंबर 11 में भाजपा ने दुलीचंद और कांग्रेस के दिलीप जाटव
  • वार्ड नंबर 12 में भाजपा के विनोद शर्मा और कांग्रेस के नारायण साईंवाल
  • वार्ड नंबर 13 में भाजपा के घनश्याम सोनी और कांग्रेस से गर्वित शर्मा
  • वार्ड नंबर 14 में भाजपा रामानुज शर्मा और कांग्रेस के सुमन शर्मा
  • वार्ड 15 में भाजपा के कैलाश चंद्र और धर्मेंद्र कुमार
  • वार्ड नंबर 16 में भाजपा के आनंद बेनीवाल और कांग्रेस ने विष्णु गोपालिया
  • वार्ड नंबर 17 में भाजपा के नवीन खंडेलवाल और कांग्रेस के वेद प्रकाश
  • वार्ड 18 में भाजपा ने विमल कुमार जैन और कांग्रेस में नरेंद्र मिश्रा
  • वार्ड नंबर 19 में भाजपा के घनश्याम गुर्जर और कांग्रेस के गौरीशंकर
  • वार्ड 20 में भाजपा ने बीना देवी और कांग्रेस ने बीना गुप्ता
  • वार्ड नंबर 21 में भाजपा के दीपक नागपाल और कांग्रेस ने अभी तक घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 22 में भाजपा ने सुनीता देवी और कांग्रेस की तरफ से अभी घोषणा की गई है
  • वार्ड नंबर 23 से भाजपा की तरफ से सुमन सैनी और कांग्रेस की तरफ से किशनी देवी
  • वार्ड नंबर 24 में भाजपा की तरफ से अंगूरी देवी और कांग्रेस की तरफ से अनीता
  • वार्ड नंबर 25 में भाजपा राकेश यादव और कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 26 में भाजपा की तरफ से अशोक और कांग्रेस की तरफ से शुभम खोली
  • वार्ड नंबर 27 में सुरेश चंद्र और कांग्रेस ने रेनू वर्मा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 28 में भाजपा की तरफ से ममता कंवर और कांग्रेस की तरफ से पिंकी रानी को टिकट दिया गया है
  • वार्ड नंबर 29 में भाजपा की तरफ से सीताराम चौधरी और कांग्रेस की तरफ से रितेश सैनी
  • वार्ड नंबर 30 में भाजपा की शकुंतला मीणा और कांग्रेस नरेंद्र मीणा
  • वार्ड नंबर 31 में भाजपा ने धीरज जैन और कांग्रेस ने सुप्प्यार को टिकट दिया
  • वार्ड नंबर 32 में भाजपा ने सुशीला यादव और कांग्रेस ने जीत कोर को
  • वार्ड नंबर 33 में भाजपा ने संजय साहीवाल और कांग्रेस ने सतीश सैनी
  • वार्ड नंबर 34 में भाजपा ने रमेश मीणा मीणा और कांग्रेस ने रविंद्र कुमार जैन को
  • वार्ड नंबर 37 में भाजपा ने संध्या मीणा और कांग्रेस ने कुसमा मीणा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 39 में भाजपा ने विष्णु शंकर शर्मा और कांग्रेस की तरफ से नवजोत सिंह टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 40 में उर्मिला यादव और कांग्रेस ने सुखविंदर कौर को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 41 में भाजपा को विजय कुमार और कांग्रेस ने महेश्वरी देवी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 42 से भाजपा ने विजय कुमार जाटव तो वहीं कांग्रेस ने जसवंत जाटव को
  • वार्ड नंबर 43 में भाजपा ने स्वाति गोयल और कांग्रेस ने मिथिलेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 44 में भाजपा ने कमल कांत जांगिड़ और कांग्रेस ने राजेश सैनी
  • वार्ड नंबर 45 में भाजपा ने गुरमिय और कांग्रेस ने गोली देवी और टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 46 में भाजपा ने गौरी शंकर और कांग्रेस ने शशि कला को मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 47 में भाजपा ने प्रेम कबार तो वहीं कांग्रेस ने कुसुमलता को उतारा है
  • वार्ड नंबर 48 में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस ने आनंद कुमार सैनी को उतारा है
  • वार्ड नंबर 49 में भाजपा ने सुशीला जांगिड़ तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 50 में महेश को भाजपा ने कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
    अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

यह भी पढ़ेंः बीकानेरः कांग्रेस ने देर रात जारी की 58 प्रत्याशियों की सूची, 22 नामों पर मामला फंसा

  • वार्ड नंबर 51 में भाजपा ने महेश और कांग्रेस की तरफ से प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 52 से भाजपा ने पूजा अरोड़ा और कांग्रेस ने मधु को चुनाव मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 53 में भाजपा ने नरेंद्र कुमार को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जयदीप को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 54 में भाजपा ने राम अवतार शर्मा और कांग्रेस ने जितेंद्र चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 55 में भाजपा ने राम दयाल सिंह को वह कांग्रेस ने कृष्ण यादव को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 56 में हेतराम यादव को भाजपा ने कांग्रेस ने मुकेश चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 57 में भाजपा ने शीला जांगिड़ और कांग्रेस ने बबीता सैनी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 58 में भाजपा ने हर्ष पाल कौर कांग्रेस ने देवेंद्र कौर को
  • वार्ड नंबर 59 में भाजपा ने त्रिजोगी नारायण और कांग्रेस की तरफ से भी घोषणा नहीं की गई है
  • वार्ड नंबर 60 में अशोक पाठक और कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 61 में सतीश यादव तो वहीं कांग्रेस ने आशीष शर्मा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 62 में भाजपा ने सुनीता को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रिंस दीपिका सैनी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 63 में भाजपा ने ओमप्रकाश शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अशोक अवस्थी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 64 में भाजपा ने मंजू गुप्ता और कांग्रेस ने अरुण चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 65 में भाजपा ने कपूर चंद शर्मा को टिकट दिया है और कांग्रेस की तरफ से दारा सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है

अलवर. निकाय चुनाव की हलचल प्रतिदिन तेज हो रही है, नामांकन का आखरी दिन 5 नवंबर है. नामांकन से 1 दिन पहले 4 नवंबर की रात 12 बजे बाद बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से सभी प्रत्याशियों की घोषणा की गई. हालांकि कुछ वार्डों में अभी नामों की घोषणा होना बाकी है. वहीं लगातार लोगों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी चल रही है.

अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

अलवर के 65 वार्डों की बात करें तो...

  • वार्ड नंबर 1 में भाजपा की तरफ से पंकज त्यागी और कांग्रेस की तरफ से डालचंद के बीच मुकाबला होगा
  • वार्ड नंबर 2 में बीजेपी ने जितेंद्र सैनी और कांग्रेस की तरफ से मनोज जांगिड़ के बीच मुकाबला होगा
  • वार्ड नंबर 3 में भाजपा की तरफ से सुनील और कांग्रेस की तरफ से रमेश सैनी
  • वार्ड नंबर 4 में भाजपा की तरफ से मनु कुमारी और कांग्रेस की तरफ से ज्योति जाटव
  • वार्ड नंबर 5 में भाजपा की तरफ से सुशीला और कांग्रेस की विमला सारवान
  • वार्ड नंबर 6 में भाजपा की दिनेश गुप्ता और कांग्रेस के मुकेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 7 में भाजपा के शालिनी शर्मा और कांग्रेस से उर्मिला
  • वार्ड नंबर 8 में भाजपा की सुनील चौधरी और कांग्रेस के राजकुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 9 में भाजपा के अशोक गुप्ता और कांग्रेस के विक्रम यादव
  • वार्ड नंबर 10 में भाजपा के सतीश सोलंकी और कांग्रेस के दौलत सांवरिया
  • वार्ड नंबर 11 में भाजपा ने दुलीचंद और कांग्रेस के दिलीप जाटव
  • वार्ड नंबर 12 में भाजपा के विनोद शर्मा और कांग्रेस के नारायण साईंवाल
  • वार्ड नंबर 13 में भाजपा के घनश्याम सोनी और कांग्रेस से गर्वित शर्मा
  • वार्ड नंबर 14 में भाजपा रामानुज शर्मा और कांग्रेस के सुमन शर्मा
  • वार्ड 15 में भाजपा के कैलाश चंद्र और धर्मेंद्र कुमार
  • वार्ड नंबर 16 में भाजपा के आनंद बेनीवाल और कांग्रेस ने विष्णु गोपालिया
  • वार्ड नंबर 17 में भाजपा के नवीन खंडेलवाल और कांग्रेस के वेद प्रकाश
  • वार्ड 18 में भाजपा ने विमल कुमार जैन और कांग्रेस में नरेंद्र मिश्रा
  • वार्ड नंबर 19 में भाजपा के घनश्याम गुर्जर और कांग्रेस के गौरीशंकर
  • वार्ड 20 में भाजपा ने बीना देवी और कांग्रेस ने बीना गुप्ता
  • वार्ड नंबर 21 में भाजपा के दीपक नागपाल और कांग्रेस ने अभी तक घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 22 में भाजपा ने सुनीता देवी और कांग्रेस की तरफ से अभी घोषणा की गई है
  • वार्ड नंबर 23 से भाजपा की तरफ से सुमन सैनी और कांग्रेस की तरफ से किशनी देवी
  • वार्ड नंबर 24 में भाजपा की तरफ से अंगूरी देवी और कांग्रेस की तरफ से अनीता
  • वार्ड नंबर 25 में भाजपा राकेश यादव और कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 26 में भाजपा की तरफ से अशोक और कांग्रेस की तरफ से शुभम खोली
  • वार्ड नंबर 27 में सुरेश चंद्र और कांग्रेस ने रेनू वर्मा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 28 में भाजपा की तरफ से ममता कंवर और कांग्रेस की तरफ से पिंकी रानी को टिकट दिया गया है
  • वार्ड नंबर 29 में भाजपा की तरफ से सीताराम चौधरी और कांग्रेस की तरफ से रितेश सैनी
  • वार्ड नंबर 30 में भाजपा की शकुंतला मीणा और कांग्रेस नरेंद्र मीणा
  • वार्ड नंबर 31 में भाजपा ने धीरज जैन और कांग्रेस ने सुप्प्यार को टिकट दिया
  • वार्ड नंबर 32 में भाजपा ने सुशीला यादव और कांग्रेस ने जीत कोर को
  • वार्ड नंबर 33 में भाजपा ने संजय साहीवाल और कांग्रेस ने सतीश सैनी
  • वार्ड नंबर 34 में भाजपा ने रमेश मीणा मीणा और कांग्रेस ने रविंद्र कुमार जैन को
  • वार्ड नंबर 37 में भाजपा ने संध्या मीणा और कांग्रेस ने कुसमा मीणा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 39 में भाजपा ने विष्णु शंकर शर्मा और कांग्रेस की तरफ से नवजोत सिंह टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 40 में उर्मिला यादव और कांग्रेस ने सुखविंदर कौर को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 41 में भाजपा को विजय कुमार और कांग्रेस ने महेश्वरी देवी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 42 से भाजपा ने विजय कुमार जाटव तो वहीं कांग्रेस ने जसवंत जाटव को
  • वार्ड नंबर 43 में भाजपा ने स्वाति गोयल और कांग्रेस ने मिथिलेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 44 में भाजपा ने कमल कांत जांगिड़ और कांग्रेस ने राजेश सैनी
  • वार्ड नंबर 45 में भाजपा ने गुरमिय और कांग्रेस ने गोली देवी और टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 46 में भाजपा ने गौरी शंकर और कांग्रेस ने शशि कला को मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 47 में भाजपा ने प्रेम कबार तो वहीं कांग्रेस ने कुसुमलता को उतारा है
  • वार्ड नंबर 48 में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस ने आनंद कुमार सैनी को उतारा है
  • वार्ड नंबर 49 में भाजपा ने सुशीला जांगिड़ तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 50 में महेश को भाजपा ने कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
    अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

यह भी पढ़ेंः बीकानेरः कांग्रेस ने देर रात जारी की 58 प्रत्याशियों की सूची, 22 नामों पर मामला फंसा

  • वार्ड नंबर 51 में भाजपा ने महेश और कांग्रेस की तरफ से प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 52 से भाजपा ने पूजा अरोड़ा और कांग्रेस ने मधु को चुनाव मैदान में उतारा है
  • वार्ड नंबर 53 में भाजपा ने नरेंद्र कुमार को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जयदीप को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 54 में भाजपा ने राम अवतार शर्मा और कांग्रेस ने जितेंद्र चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 55 में भाजपा ने राम दयाल सिंह को वह कांग्रेस ने कृष्ण यादव को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 56 में हेतराम यादव को भाजपा ने कांग्रेस ने मुकेश चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 57 में भाजपा ने शीला जांगिड़ और कांग्रेस ने बबीता सैनी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 58 में भाजपा ने हर्ष पाल कौर कांग्रेस ने देवेंद्र कौर को
  • वार्ड नंबर 59 में भाजपा ने त्रिजोगी नारायण और कांग्रेस की तरफ से भी घोषणा नहीं की गई है
  • वार्ड नंबर 60 में अशोक पाठक और कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है
  • वार्ड नंबर 61 में सतीश यादव तो वहीं कांग्रेस ने आशीष शर्मा को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 62 में भाजपा ने सुनीता को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रिंस दीपिका सैनी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 63 में भाजपा ने ओमप्रकाश शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अशोक अवस्थी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 64 में भाजपा ने मंजू गुप्ता और कांग्रेस ने अरुण चौधरी को टिकट दिया है
  • वार्ड नंबर 65 में भाजपा ने कपूर चंद शर्मा को टिकट दिया है और कांग्रेस की तरफ से दारा सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है
Intro:अलवर
अलवर में निकाय चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 5 नवंबर मंगलवार है। बड़ी संख्या में लोग नामांकन दाखिल कर रहे हैं। तो वही नामांकन से 1 दिन पहले 4 नवंबर की रात 12 बजे बाद भाजपा व कांग्रेस की तरफ से सभी वार्डों में प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए। हालांकि कुछ वार्ड में अभी दोनों पार्टियों की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। नामांकन के बाद चुनावी घमासान तेज हो चुका है।


Body:अलवर में निकाय चुनाव की हलचल प्रतिदिन तेज हो रही है धड़कन का आखरी दिन 5 नवंबर है। नामांकन से 1 दिन पहले 4 नवंबर की रात 12 बजे बाद भाजपा व कांग्रेस की तरफ से सभी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। हालांकि कुछ वार्डों में अभी नामों की घोषणा होना बाकी है। तो वहीं लगातार लोगों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी चल रही है। अलवर के 65 वार्डों की बात करें तो वार्ड नंबर 1 में भाजपा की तरफ से पंकज त्यागी व कांग्रेस की तरफ से डालचंद के बीच मुकाबला होगा। वार्ड नंबर दो में भाजपा ने जितेंद्र सैनी व कांग्रेस की तरफ से मनोज जांगिड़ के बीच मुकाबला होगा। वार्ड नंबर 3 में भाजपा की तरफ से सुनील व कांग्रेस की तरफ से रमेश सैनी, वार्ड नंबर 4 में भाजपा की तरफ से मनु कुमारी व कांग्रेस की तरफ से ज्योति जाटव, वार्ड नंबर 5 में भाजपा की तरफ से सुशीला व कांग्रेस की विमला सारवान, वार्ड नंबर 6 में भाजपा की दिनेश गुप्ता व कांग्रेस के मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 7 में भाजपा के शालिनी शर्मा व कांग्रेस ने उर्मिला, वार्ड नंबर 8 में भाजपा की सुनील चौधरी व कांग्रेस के राजकुमार सैनी, वार्ड नंबर 9 में भाजपा के अशोक गुप्ता व कांग्रेस के विक्रम यादव, वार्ड नंबर 10 में भाजपा के सतीश सोलंकी व कांग्रेस के दौलत सांवरिया, वार्ड नंबर 11 में भाजपा ने दुलीचंद व कांग्रेस के दिलीप जाटव, वार्ड नंबर 12 में भाजपा के विनोद शर्मा व कांग्रेस के नारायण साईंवाल, वार्ड नंबर 13 में भाजपा के घनश्याम सोनी व कांग्रेस ने गर्वित शर्मा, वार्ड नंबर 14 में भाजपा रामानुज शर्मा व कांग्रेस के सुमन शर्मा, वार्ड 15 में भाजपा के कैलाश चंद्र व धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 16 में भाजपा के आनंद बेनीवाल व कांग्रेस ने विष्णु गोपालिया, वार्ड नंबर 17 में भाजपा के नवीन खंडेलवाल व कांग्रेस के वेद प्रकाश, वार्ड 18 में भाजपा ने विमल कुमार जैन व कांग्रेस में नरेंद्र मिश्रा, वार्ड नंबर 19 में भाजपा के घनश्याम गुर्जर व कांग्रेस के गौरीशंकर, वार्ड 20 में भाजपा ने बीना देवी व कांग्रेस ने बीना गुप्ता, वार्ड नंबर 21 में भाजपा के दीपक नागपाल व कांग्रेस ने अभी तक घोषणा नहीं की गई है। वार्ड नंबर 22 में भाजपा ने सुनीता देवी व कांग्रेस की तरफ से अभी घोषणा की गई है। वार्ड नंबर 23 से भाजपा की तरफ से सुमन सैनी व कांग्रेस की तरफ से किशनी देवी, वार्ड नंबर 24 में भाजपा की तरफ से अंगूरी देवी व कांग्रेस की तरफ से अनीता, वार्ड नंबर 25 में भाजपा राकेश यादव व कांग्रेस ने घोषणा नहीं कि है। वार्ड नंबर 26 में भाजपा की तरफ से अशोक व कांग्रेस की तरफ से शुभम खोली, वार्ड नंबर 27 में सुरेश चंद्र व कांग्रेस ने रेनू वर्मा को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 28 में भाजपा की तरफ से ममता कंवर व कांग्रेस की तरफ से पिंकी रानी को टिकट दिया गया है।


Conclusion:वार्ड नंबर 29 में भाजपा की तरफ से सीताराम चौधरी व कांग्रेस की तरफ से रितेश सैनी को टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 30 में भाजपा की शकुंतला मीणा व कांग्रेस नरेंद्र मीणा, वार्ड नंबर 31 में भाजपा ने धीरज जैन व कांग्रेस ने सुप्प्यार को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 32 में भाजपा ने सुशीला यादव व कांग्रेस ने जीत कोर, वार्ड नंबर 33 में भाजपा ने संजय साहीवाल व कांग्रेस ने सतीश सैनी, वार्ड नंबर 34 में भाजपा ने रमेश मीणा मीणा व रविंद्र कुमार जैन कांग्रेस की तरफ से की गई है। वार्ड नंबर 37 में भाजपा ने संध्या मीणा व कांग्रेस ने कुसमा मीणा को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 39 में भाजपा ने विष्णु शंकर शर्मा व कांग्रेस की तरफ से नवजोत सिंह टिकट दिया है। वार्ड नंबर 40 में उर्मिला यादव व कांग्रेस ने सुखविंदर कौर को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 41 में भाजपा को विजय कुमार व कांग्रेस ने महेश्वरी देवी वार्ड नंबर 42 से भाजपा ने विजय कुमार जाटव तो वहीं कांग्रेस ने जसवंत जाटव को वार्ड नंबर 43 में भाजपा ने स्वाति गोयल व कांग्रेस ने मिथिलेश शर्मा, वार्ड नंबर 44 में भाजपा ने कमल कांत जांगिड़ व कांग्रेस ने राजेश सैनी, वार्ड नंबर 45 में भाजपा ने गुरमिय व कांग्रेस ने गोली देवी और टिकट दिया है।
वार्ड नंबर 46 में भाजपा ने गौरी शंकर व कांग्रेस ने शशि कला को मैदान में उतारा है। वार्ड नंबर 47 में भाजपा ने प्रेम कबार तो वहीं कांग्रेस ने कुसुमलता को उतारा है वार्ड नंबर 48 में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस ने आनंद कुमार सैनी को तारा है वार्ड नंबर 49 में भाजपा ने सुशीला जांगिड़ तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वार्ड नंबर 50 में महेश को भाजपा ने कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड नंबर 51 में भाजपा ने महेश व कांग्रेस की तरफ से प्रीतम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वार्ड नंबर 52 से भाजपा ने पूजा अरोड़ा व कांग्रेस ने मधु को चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड नंबर 53 में भाजपा ने नरेंद्र कुमार को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जयदीप को टिकट दिया है वार्ड नंबर 54 में भाजपा ने राम अवतार शर्मा व कांग्रेस ने जितेंद्र चौधरी को टिकट दिया है वार्ड नंबर 55 में भाजपा ने राम दयाल सिंह को वह कांग्रेस ने कृष्ण यादव को टिकट दिया है वार्ड नंबर 56 में हेतराम यादव को भाजपा ने कांग्रेस ने मुकेश चौधरी को टिकट दिया है।
वार्ड नंबर 57 में भाजपा ने शीला जांगिड़ व कांग्रेस ने बबीता सैनी को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 58 में भाजपा ने हर्ष पाल कौर कांग्रेस ने देवेंद्र कौर, वार्ड नंबर 59 में भाजपा ने त्रिजोगी नारायण व कांग्रेस की तरफ से भी घोषणा नहीं की गई है। वार्ड नंबर 60 में अशोक पाठक व कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है। वार्ड नंबर 61 में सतीश यादव तो वहीं कांग्रेस ने आशीष शर्मा को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 62 में भाजपा ने सुनीता को टिकट दिया है। तो वहीं कांग्रेस ने प्रिंस दीपिका सैनी को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 63 में भाजपा ने ओमप्रकाश शर्मा को टिकट दिया है। तो वहीं कांग्रेस ने अशोक अवस्थी को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 64 में भाजपा ने मंजू गुप्ता वे कांग्रेस नहीं अरुण चौधरी को टिकट दिया है। वार्ड नंबर 65 में भाजपा ने कपूर चंद शर्मा को टिकट दिया है व कांग्रेस की तरफ से दारा सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.