अलवर. बहुजन समाज पार्टी की ओर से शुक्रवार को अंबेडकर सर्किल पर 2 अप्रैल 2018 भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही प्रदेश में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया, बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को माला पहनाई गई, फिर प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा, भारत बंद के दौरान हिंसा में बहुजन समाज के युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक उन मुकदमों को वापस नहीं लिया गया है, जिससे बहुजन समाज के लोगो में भारी रोष है.
यह भी पढ़ें: अंबेडकर सर्किल से रैली के रूप में निकले BSP कार्यकर्ता, गहलोत सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान मोहन वर्मा, प्रदीप मेहरा, बाबूलाल कठूमर, झम्मन लाल, बलजीत सिंह, रमेश चंद्र, रामकिशन जाजोरिया और राम सिंह जाटव आदि मौजूद रहे. वर्मा ने कहा कि ज्ञापन में राजस्थान प्रदेश में कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिलाओं पर लगातार हो रहे अन्याय व अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रभावी कदम उठाए. अन्य प्रदेशों से विवाह करके आई एससी, एसटी, ओबीसी की महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जाए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में BSP का प्रदर्शन, गहलोत सरकार पर दलित समाज के खिलाफ शोषण एवं अत्याचार का लगाया आरोप
प्रदर्शन के दौरान वहां आए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बात को भी रखा कि बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए प्रशासन को सीढ़िया बनानी चाहिए. कई हादसे होने के कारण रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है, जिस कारण उन रेलिंग को हटाकर नई और ऊंची रेलिंग लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से जल्दी संपर्क किया जाएगा.