अलवर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 जुलाई से खसरा और रूबेला जैसी संक्रमित बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में प्रताप ऑडिटोरियम में शहरी क्षेत्र से जुड़े सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस दौरान सीएमएचओ डॉ ओमप्रकाश मीणा जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
सीएमएचओ डॉक्टर ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा 22 जुलाई से 9 महा से 15 साल तक के बच्चों के टीकाकरण को लेकर खसरा और रूबेला बीमारी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा. क्योंकि इस उम्र के 80 परसेंट बच्चे शिक्षण संस्थानों में पढ़ते हैं.
इसके मुताबिक शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि को खसरा व रूबेला बीमारी के टीके लगवाने की जागरूकता को लेकर स्कूल में बच्चों को प्रेरित किया जाए. दोनों ही गंभीर बीमारी है. जिसका टीके के माध्यम से ही बचाव है. वहीं रूबेला बीमारी के कारण गर्भवती महिला और उनसे होने वाले बच्चों को इस बीमारी से कैसे दूर किया जाए इसके बारे में बताया गया.