अलवर. कोतवाली थाने में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार का लड़का शुक्रवार को सुबह अपनी मां को दिखाने सरकारी अस्पताल में आया था. तभी उसका अस्पताल के पार्किंग स्टैंड कर्मचारियों से पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों में झगड़ा हो जाने के बाद अस्पताल चौकी में तैनात पुलिसकर्मी रवि कुमार और नूरदीन मौके पर पहुंचे और समझाइश की तो एएसआई के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मी से उलझ गया और हाथापाई कर दी.
अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज वहां पर पहुंचे और झगड़े को शांत कराया. लेकिन एएसआई का लड़का पुलिस वालों को ही गाली गलौज करने लगा और हाथापाई भी करने लगा. तभी सूचना मिलने पर वहां लड़के का पिता प्रमोद एएसआई वहां पर पहुंचा और वह भी पुलिस चौकी इंचार्ज को गाली गलौज और धमकाने लगा और अपने लड़के को अलवर कोतवाली थाने ले गया.
पढ़ें- 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल का कारावास
एएसआई प्रमोद कुमार और उसके बेटे की दबंगई का मामला अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के पास पहुंचा. जिसके बाद एसपी परिस देशमुख ने मामले की गहनता से जांच करने के कोतवाल को निर्देश दिए हैं.