अलवर. कलाभारती रंगमंच के कलाकारों ने सागर के पास मूसी महारानी की छतरी पर वाद्य यंत्र बजाकर वर्ष 2021 को विदा दी और नए वर्ष 2022 का स्वागत (New year celebration in alwar) किया. इस कार्यक्रम में कलाभारती से जुड़े कलाकारों ने वर्ष 2021 में हुई गलतियों को भगवान के लिए समर्पित किया और कहा कि आगामी आने वाली साल अलवर वासियों के लिए सुखद और स्वस्थ रखने के लिए रहे.
कलाभारती से (Artists of Kalabharti said goodbye to 2021) जुड़े कलाकार जितेंद्र साबिर ने बताया कि सागर पर वर्ष 2021 की विदाई दी गई. साथ ही अलवर के सागर पर नव वर्ष का स्वागत किया और सागर की गोद में बैठ कर गलतियों को भगवान को समर्पित करने के लिए वाद्य यंत्रों से गीत गाए.
पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कहीं ये बात..
कलाकारों ने कहा कि संगीत एक ऐसी चीज है, जिससे ब्रह्मांड की शुरुआत हुई और अंत भी इसी से होता है. अलवर (Alwar youth celebrated the new year) संगीत की शरण स्थली रहा है. ऐसे में अलवर के स्वस्थ और सुंदर बने रहने की भगवान से कामना करते है.