ETV Bharat / city

बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जिले में अब तक 194 mm बारिश

अलवर में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. जबकि कई इलाकों में तेज बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.

अलवर में बारिश,  बारिश से राहत, 194 एमएम बारिश,  अलवर मौसम , rain in alwar,  rain in alwar , rain relief
अलवर में बारिश
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:00 PM IST

अलवर. बीते दिनों अलवर में बारिश के बाद गर्मी से लोग परेशान हैं. बारिश के बाद अलवर के 5 बांधों में पानी की आवक हुई जिले के बहरोड़, कोटकासिम, बानसूर क्षेत्र में कई साल बाद तेज बारिश देखने को मिली जिससे घरों में पानी भर गया. जिले में अब तक औसत 194 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

अलवर में बीते दिनों 24 घंटे लगातार बारिश दर्ज की गई. बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. पूरे जिले में 94.68 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सबसे ज्यादा मुंडावर में 365 एमएम, बहरोड में 376 एमएम, अलवर में 320एमएम, रामगढ़ में 134 एमएम, बानसूर में 232 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के बाद अलवर के 5 बांधों में पानी की आवक हुई. सिलीसेढ़ में 14.3 एमएम, मंगलसर में 10.7 एमएम, मानेसर में 7.5 एमएम, बगेरी खुर्द में 7.11 एमएम बावरिया में 4.11 एमएम पानी की आवक हुई.

अलवर में बारिश

पढ़ें:बारिश के बाद खिले धौलपुर के किसानों के चेहरे, मुरझाई फसल में भी आई जान

बारिश का पानी आने पर प्रशासन की लापरवाही के चलते किशनगढ़बास के हुसैनपुर बांध की दीवार टूट गई. इसके चलते आसपास क्षेत्र में पानी भर गया. बारिश से आसपास क्षेत्र की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. अब सिंचाई विभाग और प्रशासन की तरफ से बांध की मरम्मत कराई जा रही है. करीब 300 लोगों को मरम्मत कार्य में लगाया गया है. बड़ी संख्या में मिट्टी के कट्टे बांध की टूटी हुई दीवार पर रखे गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बांध से आसपास क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलती है.

इस क्षेत्र में पानी का स्तर बेहतर रहता है. 30 से अधिक गांव के लोगों को बारिश से राहत मिलती थी. इस पूरे मामले में सिंचाई विभाग व प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया. हालांकि सिंचाई विभाग ने कहा कि सभी बांधों पर अस्थाई कर्मचारी लगाए गए हैं, जो पल-पल की जानकारी अधिकारियों को दे रहे हैं.

अलवर. बीते दिनों अलवर में बारिश के बाद गर्मी से लोग परेशान हैं. बारिश के बाद अलवर के 5 बांधों में पानी की आवक हुई जिले के बहरोड़, कोटकासिम, बानसूर क्षेत्र में कई साल बाद तेज बारिश देखने को मिली जिससे घरों में पानी भर गया. जिले में अब तक औसत 194 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

अलवर में बीते दिनों 24 घंटे लगातार बारिश दर्ज की गई. बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. पूरे जिले में 94.68 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सबसे ज्यादा मुंडावर में 365 एमएम, बहरोड में 376 एमएम, अलवर में 320एमएम, रामगढ़ में 134 एमएम, बानसूर में 232 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के बाद अलवर के 5 बांधों में पानी की आवक हुई. सिलीसेढ़ में 14.3 एमएम, मंगलसर में 10.7 एमएम, मानेसर में 7.5 एमएम, बगेरी खुर्द में 7.11 एमएम बावरिया में 4.11 एमएम पानी की आवक हुई.

अलवर में बारिश

पढ़ें:बारिश के बाद खिले धौलपुर के किसानों के चेहरे, मुरझाई फसल में भी आई जान

बारिश का पानी आने पर प्रशासन की लापरवाही के चलते किशनगढ़बास के हुसैनपुर बांध की दीवार टूट गई. इसके चलते आसपास क्षेत्र में पानी भर गया. बारिश से आसपास क्षेत्र की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. अब सिंचाई विभाग और प्रशासन की तरफ से बांध की मरम्मत कराई जा रही है. करीब 300 लोगों को मरम्मत कार्य में लगाया गया है. बड़ी संख्या में मिट्टी के कट्टे बांध की टूटी हुई दीवार पर रखे गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बांध से आसपास क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलती है.

इस क्षेत्र में पानी का स्तर बेहतर रहता है. 30 से अधिक गांव के लोगों को बारिश से राहत मिलती थी. इस पूरे मामले में सिंचाई विभाग व प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया. हालांकि सिंचाई विभाग ने कहा कि सभी बांधों पर अस्थाई कर्मचारी लगाए गए हैं, जो पल-पल की जानकारी अधिकारियों को दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.