अलवर. टटलू बाजी के लिए अलवर देश-विदेश में बदनाम है. तो वहीं अब ऑनलाइन ठगी की वारदातें भी अलवर में बढ़ने लगी है. ओ.एल.एक्स पर वाहन बेचने और ऑनलाइन तरह से होने वाली घटनाओं में अलवर बदनाम हो रहा है. ऐसे में ऑनलाइन मामलों की जांच पड़ताल करने और अपराधियों तक पहुंचने के लिए अलवर पुलिस की तरफ से पुलिसकर्मियों को आईटी की ट्रेनिंग दी जाएगी.
बता दें, कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की मदद से अलवर में पुलिस की विशेष क्लास लगाई जाएगी. जिसमें ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के बारे में बताते हुए, उनकी रोकथाम और ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के तरीके के बारे में बताया जाएगा. अभी तक जिले में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं की जांच पड़ताल के लिए बेहतर इंतजाम नहीं है. ऐसे में इन मामलों में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है और बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
पढ़ेंः चूरू: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, दो बुजुर्गों से 1 लाख से ज्यादा की की ठगी
वहीं अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा कि लगातार बढ़ रही ऑनलाइन की घटनाओं को देखते हुए पुलिसकर्मियों को आईटी की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया गया है. इसके लिए विशेष आईटी एक्सपर्ट बुलाकर पुलिस के सिपाही और अधिकारियों को ट्रेंड किया जाएगा. इसके अलावा साइक्लोन सेल को भी जिले में मजबूत करने की योजना पर काम चल रहा है.