ETV Bharat / city

शराब की दुकान में पीछे के दरवाजे से बेच रहे थे शराब, प्रशासन ने भेजे डमी ग्राहक, ठेके को 7 दिनों के लिए किया गया सील - लॉकडाउन में शराब बिक्री

अलवर के दशहरा मैदान के पास स्थित एक शराब की दुकान को प्रशासन ने 7 दिनों के लिए सील कर दिया. लॉकडाउन के दौरान रात में शराब की दुकान में शराब बिक्री हो रही थी, जिसके चलते प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. इसके अलावा आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

Liquor Shop Seal in Alwar, Liquor Sale in Lockdown
ठेके को 7 दिनों के लिए किया गया सील
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:14 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन को अलवर के दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान में रात के समय पीछे के दरवाजे से शराब बिक्री की सूचना मिली. इस पर दो डमी ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए भेजा गया. शराब मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब के ठेके को 7 दिनों के लिए सील कर दिया. इसके अलावा आबकारी विभाग की तरफ से भी ठेके के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

शराब की दुकान को किया गया सील

अलवर सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. कोरोना के चलते लोगों की जान जा रही है. हालात लगातार खराब हैं. शहरों के बाद अब गांव में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अलवर में प्रशासन सख्त है. प्रतिष्ठान दुकान शोरूम सभी को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को निर्धारित समय के बाद पीछे के दरवाजे से दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान से शराब बेचने की जानकारी मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम की तरफ से डमी ग्राहक बनकर लोगों को भेजा. उन लोगों ने शराब खरीदी, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को 7 दिनों के लिए सील कर दिया.

पढ़ें- कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप

एसडीएम योगेश डागुर ने बताया कि दुकान का लाइसेंस अशोक कुमार गुप्ता के नाम पर है. लगातार शराब की दुकानों पर निर्धारित समय के बाद पीछे के दरवाजे से शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में सोमवार को दुकानों की रेकी कराई गई व डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया. दुकान के खिलाफ आबकारी अधिनियम में भी कार्रवाई की जा रही है.

एसडीएम ने कहा कि यह समय संकट का है. लगातार कोरोना के संक्रमण के चलते लोगों की जान जा रही है व परिवार उजड़ रहे हैं. ऐसे भी लोगों को बचाना आवश्यक है. जीवन रहेगा तो व्यापार तो बाद में भी कर लेंगे. उन्होंने शराब व्यापारियों के साथ सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. इसके अलावा लगातार प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

अलवर. जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन को अलवर के दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान में रात के समय पीछे के दरवाजे से शराब बिक्री की सूचना मिली. इस पर दो डमी ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए भेजा गया. शराब मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब के ठेके को 7 दिनों के लिए सील कर दिया. इसके अलावा आबकारी विभाग की तरफ से भी ठेके के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

शराब की दुकान को किया गया सील

अलवर सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. कोरोना के चलते लोगों की जान जा रही है. हालात लगातार खराब हैं. शहरों के बाद अब गांव में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अलवर में प्रशासन सख्त है. प्रतिष्ठान दुकान शोरूम सभी को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को निर्धारित समय के बाद पीछे के दरवाजे से दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान से शराब बेचने की जानकारी मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम की तरफ से डमी ग्राहक बनकर लोगों को भेजा. उन लोगों ने शराब खरीदी, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को 7 दिनों के लिए सील कर दिया.

पढ़ें- कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप

एसडीएम योगेश डागुर ने बताया कि दुकान का लाइसेंस अशोक कुमार गुप्ता के नाम पर है. लगातार शराब की दुकानों पर निर्धारित समय के बाद पीछे के दरवाजे से शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में सोमवार को दुकानों की रेकी कराई गई व डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया. दुकान के खिलाफ आबकारी अधिनियम में भी कार्रवाई की जा रही है.

एसडीएम ने कहा कि यह समय संकट का है. लगातार कोरोना के संक्रमण के चलते लोगों की जान जा रही है व परिवार उजड़ रहे हैं. ऐसे भी लोगों को बचाना आवश्यक है. जीवन रहेगा तो व्यापार तो बाद में भी कर लेंगे. उन्होंने शराब व्यापारियों के साथ सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. इसके अलावा लगातार प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.