अलवर. कई तरह के आरोपों में घिरी अलवर सरस डेयरी की जांच एसीबी ने शुरू कर दी है. बीते दिनों अलवर सरस डेयरी में गड़बड़ी सहित कई तरीके अनियमितता के मामले में राजस्थान की विधानसभा में भी सवाल उठे थे, जिसके बाद एसीबी ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की है. एसीबी की तरफ से डेयरी का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है तो वहीं इस संबंध में कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
अलवर सरस डेयरी पर लंबे समय से गड़बड़ी के आरोप लग रहे थे. एसीबी प्रभारी सलेह मोहम्मद ने बताया कि साल 2016 में दूसरे राज्यों में इंसेंटिव स्कीम सरस डेयरी की तरफ से शुरू की गई थी. इसके तहत 12 लीटर दूध पर आधा किलो दूध निशुल्क दिया गया था. उसमें डेयरी प्रशासन की तरफ से गड़बड़ी की गई.
पढ़ें: मंत्री की दो टूक- राजस्व मामलों की पेंडेंसी खत्म नहीं हुई तो अधिकारियों की एसीआर पर पड़ेगा असर
इसके अलावा साल 2016 में दूध परिवहन के लिए दिल्ली व आसपास एनसीआर क्षेत्र में ठेके दिए गए थे. उसमें लाखों-करोड़ों कोई गड़बड़ी के आरोप लगे थे. इसके अलावा जगह-जगह डेयरी खोलने व मिलावट के नाम पर डेयरी को बंद करने में पैसे लेने के आरोप सरस दूध दिल्ली प्रशासन पर लगे थे. इस संबंध में एसीबी ने पर संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की है.
सालेह मोहम्मद ने कहा कि इस संबंध में डेयरी प्रशासन से रिकॉर्ड मांगा गया है. उन रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा इन मामलों से जुड़े हुए लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. लगातार एसीबी की टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल पर लगी हुई है. इस मामले में जिन लोगों की गड़बड़ी सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.