अलवर. जिले के व्यस्ततम बाजार दारूकूटा मोहल्ले में 15 अगस्त की सुबह गली नंबर 3 के एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत नगर परिषद के अधिकारियों को दी, जिसके बाद सभापति और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने बताया कि परचूनी के सामान के गोदाम की प्रथम मंजिल पर अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी.
पढ़ें- ड्राइवर को आई झपकी ट्राला से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर
बता दें, अलवर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र दारूकुटा मोहल्ले की गली नम्बर 3 में जय अंबे ट्रेडर्स के नाम से परचूनी के समान का गोदाम है. रोज की तरह रविवार सुबह गोदाम पर काम करने वाला नौकर सामान निकालकर दुकान पर लौटा था. उसी दौरान गोदाम के मालिक योगेंद्र के पास पड़ोस में रहने वाली एक महिला का फोन आया. उन्होंने कहा कि गोदाम की प्रथम मंजिल से आग की लपटें निकल रही हैं. इस पर गोदाम मालिक योगेंद्र अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे व देखा कि आग लगातार बढ़ रही हैं.
वहां मौजूद लोगों ने आग की घटना की जानकारी नगर परिषद के अधिकारियों को दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. दमकल की गाड़ी पर मौके पर पहुंचकर बुझाने का काम शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम के मालिक योगेंद्र ने बताया कि गोदाम में करीब 10 से 12 लाख का माल भरा हुआ था जो पूरी तरीके से जलकर राख हो चुका है.
नगर परिषद फायर विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि गोदाम में पांच से छह गैस के सिलेंडर रखे हुए थे, जिनको टीम ने समय रहते गोदाम से बाहर निकाल कर फेंका जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकाला. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
वहीं, शुरुआती जांच पड़ताल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है. नगर परिषद फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आप भी आग बुझाने का काम जारी है. अंदर जले हुए सामान को भी चेक किया जा रहा है.