ETV Bharat / city

अलवर : एक्सरसाइज ने ली 12 साल के मासूम की जान - child died due to exercise

अलवर में शुक्रवार को 12 साल के बच्चे को एक्सरसाइज करना भारी पड़ गया. घर के रोशनदान में लगी रस्सी के सहारे जब वह लटका, तो रस्सी अचानक खिंच गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

एक्सरसाइज ने ली जान, राजस्थान की खबरें,  alwar latest news, rajasthan news, death due to exercise
एक्सरसाइज बनी मासूम के मौत की वजह
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 5:56 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना का एक 12 साल का लड़का घर में एक्सरसाइज कर रहा था. अचानक रोशनदान में लगी निवार में उसका गला फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल सौम्य यादव को परिजन राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक्सरसाइज बनी मासूम के मौत की वजह

मृतक के पिता हरिकिशन यादव ने बताया, कि मेरा बेटा सौम्य 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वह मार्शल आर्ट की तैयारी करने के लिए रोजाना घर पर रोशनदान पर रस्सी डालकर उस पर लटक कर एक्सरसाइज करता था. शुक्रवार एक्सरसाइज के दौरान निवार में उसका गला फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान, कैदी के पास मिला मोबाइल और सिम

उन्होंने बताया कि वे बहरोड़ के हमीदपुर के रहने वाले हैं और पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं. हम इकलौते बेटे के साथ फिलहाल काला कुआं किराए पर रह रहे थे. कल शाम को मैं और मेरी पत्नी राठ नगर में मकान का निर्माण कार्य को देखने के लिए घर से गए हुए थे. सौम्य हमेशा की तरह घर के रोशनदान में लटकी निवार से एक्सरसाइज कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना का एक 12 साल का लड़का घर में एक्सरसाइज कर रहा था. अचानक रोशनदान में लगी निवार में उसका गला फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल सौम्य यादव को परिजन राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक्सरसाइज बनी मासूम के मौत की वजह

मृतक के पिता हरिकिशन यादव ने बताया, कि मेरा बेटा सौम्य 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वह मार्शल आर्ट की तैयारी करने के लिए रोजाना घर पर रोशनदान पर रस्सी डालकर उस पर लटक कर एक्सरसाइज करता था. शुक्रवार एक्सरसाइज के दौरान निवार में उसका गला फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान, कैदी के पास मिला मोबाइल और सिम

उन्होंने बताया कि वे बहरोड़ के हमीदपुर के रहने वाले हैं और पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं. हम इकलौते बेटे के साथ फिलहाल काला कुआं किराए पर रह रहे थे. कल शाम को मैं और मेरी पत्नी राठ नगर में मकान का निर्माण कार्य को देखने के लिए घर से गए हुए थे. सौम्य हमेशा की तरह घर के रोशनदान में लटकी निवार से एक्सरसाइज कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.