अलवर. जिले में रविवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा. कई दिनों से लगातार अलवर में 1000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे थे, लेकिन रविवार को जिले में 823 कोरोना के नए मरीज सामने आए, जबकि आठ लोगों की मौत हुई है. साथ ही 756 पुराने मरीज कोरोना से जंग जीते हैं. मरीजों की संख्या कम रहने से कई दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
अलवर जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 11 हजार हो चुकी हैं. रविवार की रिपोर्ट में एक्टिव केस 10 हजार 994 बताए गए थे. बिगड़ने हालात के चलते जिले भर के अस्पतालों में आइसीयू बैड नहीं हैं. ऐसे में मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित मरीजों के केस कम आने से ऐसा नहीं है कि संक्रमण कम हो रहा है. सैंपल की संख्या भी निर्भर करती है. जिले में मरने वाले की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें- जीवन बचाने के लिए सख्ती से लागू करें रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: CM गहलोत
जिले में रविवार को एक्टिव केस 823 आए, जबकि एक्टिव केस अब बढ़कर 11 हजार हो चुकी हैं. वहीं आसीयू सपोर्ट वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 648 हो चुका है. आइसीयू में 117 मरीज हैं, जबकि वेंटिलेटर पर 54 मरीज भर्ती हैं. जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं. वेंटिलेटर की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इलाज के लिए लोग परेशान हो रहे हैं.
तमाम प्रयासों के बाद भी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. जिले में अब ऑक्सीजन की कमी भी होने लगी है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है और सभी मरीजों को समय पर ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन हालात इससे कुछ अलग है. लोग खाली सिलेंडर लेकर घूम रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग सुरेंद्र की व्यवस्था कर रहे हैं.
जिलेभर पर एक नजर
अलवर शहर में 228, राजगढ़-किशनगढ़बास में 79-79, रैणी में 69, कोटकासिम में 65, बहरोड़ में 53, शाहजहांपुर में 49, मालाखेड़ा में 35, खेरली में 34, लक्ष्मणगढ़ में 27, मुण्डावर में 18, तिजारा में 10 और बानसूर में 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया.
पढ़ेंः महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन
बीते दिनों के हालात पर एक नजर
तारीख | केस |
02 मई | 823 |
01 मई | 1060 |
30 अप्रैल | 1011 |
29 अप्रैल | 1101 |
28 अप्रैल | 1123 |
27 अप्रैल | 1358 |
26 अप्रैल | 1621 |
25 अप्रैल | 1324 |