अलवर. जिले के हरसोरा थाना क्षेत्र के ततारपुर चौराहा के पास शुक्रवार की सुबह एक वैन और कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में वैन चालक सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कार में बैठे अन्य 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. जबकि अन्य का इलाज जारी है.
पढ़ें- अलवर : एक्सरसाइज ने ली 12 साल के मासूम की जान
जानकारी के अनुसार वैन सवार लोग कुंडरोली राजगढ़ से मुंडियाखेड़ा गांव में अपने रिश्तेदारी में एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी और ये हादसा हो गया. जिसमें वैन चालक रौशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल रामकरण को उपचार के लिए अलवर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
टहला के गांव कुंडरोली निवासी 70 वर्षीय रामकरण अपने भाई छोटे लाल मीणा सहित परिवार के अन्य सदस्य ममता, इंदिरा, कल्लीदेवी, उगंती, मुकेश, मीनाक्षी, चालक रोशन और चार बच्चे आदि के साथ वैन में सवार होकर मुंडियाखेड़ा गांव में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.
मृतक के परिजन विक्रम ने बताया कि रामकरण, रोशन, ममता, कल्लीदेवी, मीनाक्षी सहित चार बच्चे शुक्रवार सुबह एक वैन में बैठकर गांव कुंडरोली राजगढ़ से मुड़ियाखेड़ा सोड़ावास रिश्तेदारी में फिरने के लिए जा रहे थे. तभी ततारपुर चौराहा के पास इंदिरा बस्ती के यहां सामने से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी. जिसमें रामकरण और रोशन की मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और नौ घायलों मे से 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- सरिस्का के जंगल से बाहर निकला बाघ...लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कार विपरीत दिशा में तेज गति से आ रही थी. जिससे वह वैन से टकरा गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.