अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने 11 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, पिछले साल साजे में शोरूम खोलने के नाम पर अपनों के द्वारा ही ठगी का मामला सामने आया था. मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया, गायत्री मंदिर के पास बनर्जी बाग की रहने वाली फूलन देवी पत्नी यदुनंदन यादव ने 13 फरवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थ. उसकी बहन नीलम यादव और उसके पति मनोज यादव, बेटी रिचा यादव और उसके फुफेरे भाई उमेश यादव ने जयपुर में साड़ी का शोरूम खोलने व व्यापार में शामिल करने का झांसा देकर 11 लाख रुपए से कुछ ज्यादा रुपए लिए थे.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: CID के ASI की जीप मिनी सचिवालय के गेट से चोरी
इसमें कुछ रकम आरोपी नीलम यादव की बेटी रिचा यादव के खाते में ऑनलाइन डाली गई थी. जब परिवादी फूलन देवी ने अपनी बहन नीलम यादव और अन्य साझेदारों से जयपुर में शोरूम दिखाने की बात कही तो कुछ दिनों तक वह इधर-उधर की बातों में टालमटोल करती रही. ऐसे में जब आरोपी नीलम यादव और अन्य साझेदारों पर ज्यादा दबाव बनाया गया तो नीलम यादव व अन्य साझेदारों ने यह कह दिया कि शोरूम बंद कर दिया गया है. जब उससे पैसे वापस लौटाने की बात कही तो उन्होंने पैसे नहीं दिए.
यह भी पढ़ें: अजमेर में बकरा मंडी से 21 बकरे चोरी, मामला दर्ज
उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की तो कुछ समय पहले एक आरोपी उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अब 23 साल की युवती रिचा यादव पुत्री मनोज यादव निवासी धापा का नगला थाना कुम्हेर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया, जिसे पुलिस कोर्ट में पेश की. जहां से कोर्ट ने आरोपी युवती को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. वहीं नीलम यादव और उसके पति मनोज यादव अभी फरार चल रहे हैं.