अजमेर. राजस्थान रोडवेज की वोल्वो बस का ऑनलाइन टिकट बुक कराना एक युवती को महंगा पड़ गया. कुछ ठगों ने मिलकर उसके खाते से चंद सेकेण्ड्स में लगभग एक लाख रुपए उड़ा दिए. जिसके बाद युवती ने क्रिश्चियनगंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पीड़िता का नाम अर्चना यादव बताया जा रहा है.
पीड़िता के भाई अभिमन्यु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन को गत 31 दिसंबर को गुरुग्राम से अजमेर में आना था. जहां उन्होंने रोडवेज बस की ऑनलाइन ऐप से राजस्थान रोडवेज की वोल्वो बस का टिकट बुक करवाया. उसे बस में इफको चौक से सवार होना था और वह निर्धारित स्थान पर पहुंच भी गई थी, तभी उसे बस कैंसिल होने की सूचना मिली. जिस पर युवती ने कश्मीर गेट स्थित आईएसबीटी के डीलक्स बस के नंबर पर कॉल किया. यहां से उसे आधे घंटे बाद दूसरी बस में सीट आवंटित करना बताया गया, लेकिन सीट आवंटित करने के लिए उससे 2 रुपये का अतिरिक्त शुल्क मांगा गया और इसके लिए एक लिंक युवती के मोबाइल नंबर पर भेजा गया.
पढ़ें- Special: 2 इनामी अपराधियों को खिलाई जेल की हवा, पेंडिंग केसों का किया निस्तारण
लिंक पर क्लिक करते ही उड़े लाख रुपए
अभिमन्यु ने बताया कि कॉलर ने उसे नई बस में किराए में 2 रुपय का अतिरिक्त चार्ज लगने की बात कहते हुए मोबाइल पर भेजे गए लिंक को क्लिक करने को कहा, जैसे ही उसकी बहन ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 49 हजार 999 रुपये निकल गए. इसके बाद अन्य लिंक पर क्लिक किया तो 25 -25 हजार करके खाते से और निकल गए, जिस पर कुल मिलाकर 1 लाख उसके खाते से निकलने के बाद युवती को आभास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी की शिकार हो चुकी है. जिस पर युवती ने क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ETV भारत की देशवासियों से अपील
- नहीं दें किसी को अपने डेबिड या क्रेडिट कार्ड का विवरण
- ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान विशेष सावधानी रखें
- मोबाइल पर आए किसी भी लिंक पर बगैर जानकारी के क्लिक न करें
- एटीएम पर ट्रांजैक्शन के वक्त आसपास खड़े व्यक्ति को तत्काल बाहर जाने को कहें
- कोई शक होने पर तत्काल पुलिस, बैंक अथवा संबंधित विभाग में फोन करें