अजमेर. जिले में मेफेड्रोन ड्रग के खिलाफ एटीएस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने महिला के पास से 4.940 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन ड्रग) पाउडर बरामद की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले अजमेर में एमडी ड्रग्स के खिलाफ एटीएस की ओर से कार्रवाई की गई थी, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उसके बाद भी अजमेर में मेफेड्रोन ड्रग्स की सप्लाई लगातार की जा रही है. थाना प्रभारी रविश सामरिया ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने लोहा खान, पीली खान इलाके में दबिश दी, जहां से फरजाना पत्नी अब्दुल रज्जाक के कब्जे से 4.940 ग्राम एमडी पाउडर को जप्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरजाना को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- जालोर: 11 क्विंटल 62 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख बताई जा रही कीमत
सामरिया ने बताया कि फरजाना और उसका पति अब्दुल रज्जाक मादक पदार्थ खरीदने और बेचने के कारोबार में काफी समय से लिप्त है. उन्होंने बताया कि दोनों मादक पदार्थों की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बाजार में बेचने का कार्य करते हैं और इसकी एवज में वे ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते हैं.
पढ़ें- जोधपुर: 11 देसी पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एटीएस और एसओजी की टीम ने 20 दिसंबर 2019 को लोहाखान इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. लोहाखान इलाके में छापा मारकर 4 किलो एमडी ड्रग्स का जखीरा पकड़ा था, उसके बावजूद भी अजमेर में एमडी ड्रग्स की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही.