अजमेर. जिला पुलिस लाइन स्थित रेवन्यू बोर्ड में अपील प्रकरण में महिला अधिवक्ता ने अपने ही तीन मुवक्किलों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. अधिवक्ता ने फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के उपनिरीक्षक केसाराम के अनुसार राजस्व मंडल के अधिवक्ता रेखा गोयल ने शिकायत दी थी कि पोकरण निवासी प्रेम सिंह, कान सिंह और रेवत सिंह ने अपील में फर्जी दस्तावेज पेश कर उसके वकालतनामा पर फर्जी हस्ताक्षर करवाए. जबकि, उसको फर्जी दस्तावेज व्यवस्था करके उसको धोखे में रखा गया.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: जानिए कैसे मनाती हैं वीर सैनिकों की पत्नियां करवा चौथ का व्रत...
पीड़िता ने मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष परिवाद पेश किया. जिस पर कार्रवाई सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रेम सिंह, कान सिंह और रेवत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने धारा 420 बी में मुकदमा दर्ज कर प्रतिलिपि फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.