अजमेर. जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ पहुंची और खुद के साथ बच्चों को लेकर आत्मदाह की इजाजत मांगी. महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2007 में उसकी शादी हुई थी, तभी से उसके पति, सास और ननद उसे दहेज के लिए परेशान कर उससे जबरन घर खाली कराने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- उदयपुर: डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर चैटिंग, पुलिस कार्यालय को दी सूचना
पीड़िता ने बताया कि वो अजमेर में नौकरी करती है. इसके अलावा वह अपने बच्चों का पालन पोषण भी खुद ही करती है, लेकिन उसकी गैर मौजूदगी में उसकी ननद और सास बच्चों को परेशान करते हैं. उसका कहना है कि इससे पहले भी कई बार उसने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन हर बार राजीनामा हो जाता है.
महिला ने आरोप लगाया कि राजीनामा के बाद उसे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया जाता है. गुरुवार को महिला ने तंग आकर जिला कलेक्टर से इंसाफ की गुहार लगाते हुए तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह की स्वीकृति मांगी है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पीड़िता ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पीड़िता ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए अपने तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह की इजाजत मांगी है. पीड़िता ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.