अजमेर. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के उपाध्यक्ष प्रमोद जादम की कोरोना से मंगलवार को निधन हो गया है. जादम का 11 दिन से अजमेर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. प्रमोद जादम के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है.
जादम कई दशकों से राज्य में एथलेटिक्स और तीरंदाजी की प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का कुशलतापूर्वक और दक्षता से संचालन कर रहे थे. जादम ने सोमवार शाम अजमेर के एक निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली. प्रमोद जादम राजस्थान ओलंपिक संघ के चेयरमैन और राज्य एथलेटिक संघ के सचिव के दायित्वों का भी कुशलता से निर्वहन कर रहे थे. वे पूर्व में आर्चरी संघ का भी सफलता पूर्वक नेतृत्व कर चुके हैं.
पढ़ेंः राजस्थानी कलाकार मूलचंद शर्मा का कोरोना से निधन, 12 फीट लंबी मूंछों ने दिलाई अलग पहचान
अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक दिवंगत एमएल जादम के पुत्र प्रमोद की रिपोर्ट कोरोनावायरस आने के बाद उन्हें श्वसन तंत्र की तकलीफ हो रही थी, जिसका वे इलाज करवा रहे थे. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रमोद जादम के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी करते नहीं थकते थे. एशियन एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी रहे ललित भनोट ने प्रमोद जादम के निधन को खेल क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं, एशियाई टीटी यूनियन के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी ने कहा कि जादम के निधन से राजस्थान और अजमेर में खेल क्षेत्र को क्षति पहुंची है.