अजमेर. शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां अशोक कुमार के खाते से अज्ञात बदमाशों ने 49 हजार निकाल लिए. जिसको लेकर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केशव नगर विशाल नगर के रहने वाले अशोक कुमार के पास डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज आया था. इसके बाद एक फोन आया है जिन्होंने डेबिट कार्ड की जानकारी दी. जानकारी लेने के बाद ओटीपी नंबर शेयर किया गया. जिसके माध्यम से बदमाशों ने उनके खाते से 49 हजार निकाल लिए.
पढे़ंः Online ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, 6 लोग हिरासत में
अशोक कुमार को आभास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए है. जिसके बाद उनके द्वारा क्रिश्चियन गंज थाने में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी सामरिया ने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक संबंधी जानकारी को शेयर ना करें.