जयपुर : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार सुबह राजधानी जयपुर में मौसम पलटा खा गया. जयपुर के झोटवाड़ा, सिरसी, वैशाली नगर, मानसरोवर, विद्याधर नगर और सी-स्कीम इलाके में इस दौरान बूंदाबांदी के साथ बरसात का दौर देखने को मिला. इस दौरान राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक भी रेंग-रेंग कर चलता हुआ नजर आया. हालत यह रहे कि अंबेडकर सर्किल से राजस्थान विधानसभा भी कोहरे की आगोश में लिपटी रही और नजर नहीं आई. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी इस बरसात के बाद किसान काफी खुश नजर आए. राज्य में झालावाड़ और दौसा जिलों के अलावा जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, रामदेवरा, पोकरण, बीकानेर, अजमेर, अलवर, करौली और पाली सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला. इस बरसात के बाद हालांकि ठंडी हवाओं का दौर थम गया, लेकिन तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
मावठ से खुश हुए किसान : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही राज्य में देर रात से ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा डाल लिया. इसके बाद सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच रुक-रुक कर बरसात होती रही. इस बरसात के बाद धरतीपुत्र भी काफी खुश हैं. जाहिर है कि पौष माह के अंतिम दौर और माघ मास की शुरुआत की बारिश को किसानों के लिए अमृत के समान माना जाता है. मावठ की बारिश रबी फसल के लिए फायदेमंद होती है. इससे गेहूं, लहसुन, रायड़ा, जीरा, प्याज और ईसबगोल की फसल की अच्छी ग्रोथ होगी. इसके उलट अपनी फसल को लेकर मंडी तक पहुंचे हुए किसान थोड़ा परेशान हैं. कोलायत, झुंझुनू, हदा, मढ़, कोटड़ी और हाडला सहित अन्य कृषि मंडियों में रखी फसलें भी बारिश से खराब हो गई हैं.
पढ़ें. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव, 18 जिलों में अलर्ट, इन आठ जगहों पर जमकर गिरेंगे ओले
शुक्रवार को ऐसा रहा मौसम का मिजाज : राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट के मुताबिक बीती देर रात राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. इस बीच राज्य में कुछ जगहों पर कोहरा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चूरू जिले के सुजानगढ़ और नागौर जिले के खींवसर में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राज्य में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए तंत्र के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है.
सीकर में सर्दी का असर : जिला मुख्यालय पर शनिवार अल सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया, जिसके कारण रिमझिम बारिश होने लगी. मौसम विभाग के अनुसार ओले भी पड़ सकते हैं. इस मावठ की बारिश से किसानों में खुशी की लहर है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर सुबह न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था. सीकर में 12 और 13 जनवरी को घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अजमेर में जनजीवन प्रभावित : अजमेर में शनिवार अल सुबह मौसम के पलटने के बाद आसमान में बादल छा गए. हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. इस दौरान चल रही शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. आसमान में बादल छाने के बाद तामपान 5 डिग्री बढ़ा, लेकिन हल्की बारिश और शीत लहर चलने के बाद वापस पारा गिर गया. रात्रि का तापमान जहां 8 डिग्री रहा, वहीं, दिन का तापमान 16 डिग्री है. हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे चमक गए हैं.