ETV Bharat / city

अजमेर: 4 बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने समझाइशकर मामला शांत करवाया

अजमेर के कुंदन नगर स्थित मदार टेकरी मार्ग पर 4 बीघा भूमि के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर मामला शांत करवाया.

ajmer news, land dispute
4 बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:19 PM IST

अजमेर. कुंदन नगर स्थित मदार टेकरी मार्ग पर 4 बीघा भूमि के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश शुरू की है. एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश दिखाकर जमीन पर मालिकाना होने के नाते निर्माण करवा रहा है, तो दूसरा पक्ष कब्रिस्तान की जमीन का हवाला देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहा है.

4 बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

अजमेर में कुंदन नगर क्षेत्र में मदार टेकरी मार्ग स्थित जमीन पर कई बार विवाद हो चुके हैं. कई लोगों ने क्षेत्र में जमीन पर कब्जे कर मकान बना लिए हैं. वहीं कब्रिस्तान का हवाला देकर शेष बची जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने देते हैं, जबकि शेष बची जमीन के रिकॉर्ड में मालिकाना हक जिन लोगों के नाम है, वह वहां पर निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं. हमेशा से यह विवाद की स्थिति यहां रही है. इस बार कोर्ट के आदेश से भूमि के मालिक ने निर्माण कार्य शुरू किया तो फिर से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.

वहीं क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए और निर्माण कार्य बंद करने की मांग करने लगे. विवाद की स्थिति को देखते हुए अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को सुना और उनके जमीन संबंधी दस्तावेज देखें. ईएसआई रामकिशन ने बताया कि जमीन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति ने अपने कोर्ट के आदेश पुलिस को दिखा दिए, लेकिन दूसरा पक्ष कब्रिस्तान के दस्तावेज नहीं दिखा पाया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर'

उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ साउथ मनोज कर रहे हैं. कब्रिस्तान मौके पर होने का हवाला देने वाले लोग भूमि से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे हैं, जबकि जमीन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति ने दस्तावेज के साथ अदालत के आदेश भी दिखाए हैं, जिससे उन्हें निर्माण कार्य करवाने से नहीं रोका जा सकता है. मौके पर कोई झगड़ा या मारपीट नहीं हो, इसलिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर रही है.

अजमेर. कुंदन नगर स्थित मदार टेकरी मार्ग पर 4 बीघा भूमि के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश शुरू की है. एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश दिखाकर जमीन पर मालिकाना होने के नाते निर्माण करवा रहा है, तो दूसरा पक्ष कब्रिस्तान की जमीन का हवाला देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहा है.

4 बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

अजमेर में कुंदन नगर क्षेत्र में मदार टेकरी मार्ग स्थित जमीन पर कई बार विवाद हो चुके हैं. कई लोगों ने क्षेत्र में जमीन पर कब्जे कर मकान बना लिए हैं. वहीं कब्रिस्तान का हवाला देकर शेष बची जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने देते हैं, जबकि शेष बची जमीन के रिकॉर्ड में मालिकाना हक जिन लोगों के नाम है, वह वहां पर निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं. हमेशा से यह विवाद की स्थिति यहां रही है. इस बार कोर्ट के आदेश से भूमि के मालिक ने निर्माण कार्य शुरू किया तो फिर से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.

वहीं क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए और निर्माण कार्य बंद करने की मांग करने लगे. विवाद की स्थिति को देखते हुए अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को सुना और उनके जमीन संबंधी दस्तावेज देखें. ईएसआई रामकिशन ने बताया कि जमीन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति ने अपने कोर्ट के आदेश पुलिस को दिखा दिए, लेकिन दूसरा पक्ष कब्रिस्तान के दस्तावेज नहीं दिखा पाया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर'

उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ साउथ मनोज कर रहे हैं. कब्रिस्तान मौके पर होने का हवाला देने वाले लोग भूमि से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे हैं, जबकि जमीन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति ने दस्तावेज के साथ अदालत के आदेश भी दिखाए हैं, जिससे उन्हें निर्माण कार्य करवाने से नहीं रोका जा सकता है. मौके पर कोई झगड़ा या मारपीट नहीं हो, इसलिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.