अजमेर. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि, लोग सुरक्षा के लिए काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर के वैशाली नगर इलाके में देखने को मिला. जहां, सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक बिखरे कपड़े लोगों की चिंता का विषय बन गए. सड़क पर बिखरे हुए कपड़ों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही कुछ लोगों ने सड़कों पर बिखरे हुए कपड़ों से संक्रमण फैलने का खतरा भांपते हुए उन्हें जलाना शुरु कर दिया.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया, सड़क पर बिखरे कपड़ों की सूचना मिलते ही पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि, सड़कों पर कचरा बीनने वाले पुराने कपड़े ई रिक्शा में भर कर जा रहे थे. लापरवाही के कारण कई कपड़े सड़क पर बिखर गए. वहीं, जो कपड़े काम के नहीं थे, ऐसे कपड़े खुद उन्होंने भी सड़क पर फेंक दिए. जिस पर कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
पढ़ेंः खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी
क्षेत्रवासी अरविंद कश्यप ने बताया कि, पूरे क्षेत्र में सड़क पर बिखरे कपड़ों से दुर्गंध आ रही थी. ऐसे में लोगों में संक्रमण फैलने का डर बन गया था. जिसकी वजह से लोगों ने सड़क पर बिखरे कपड़ों को जलाना शुरू कर दिया.
बता दें कि, अजमेर कोरोना संक्रमण के मामले में रेड जोन बन चुका है. यहां अभी तक 188 संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत है और लोग पहले से ज्यादा सावधान भी हो गए हैं. यही वजह है कि, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर लोग सचेत हो जाते हैं. सड़क पर बिखरे कपड़ों को भी लोगों ने गंभीरता से लिया और पुलिस को सूचना देने के साथ ही उन्हें जलाना भी शुरू कर दिया.